Bhilai में वॉकर से घर के पास चल रही बुजुर्ग के गले से मंगलसूत्र खींच आरोपी फरार

Bhilai में वॉकर से घर के पास चल रही बुजुर्ग के गले से मंगलसूत्र खींच आरोपी फरार


भिलाई नगर 04 मई। भिलाई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टाउनशिप के सेक्टर 8 से वॉकर लेकर चल रही बुजुर्ग महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर बाइक सवार फरार हो गया। रिपोर्ट पर से भिलाई नगर पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक प्रार्थी पवन कुमार सिंह पिता ए एन सिंह ब्लाक न. 1,क्वाटर न. 1/B सेक्टर 08 भिलाई में रहता है। कल सुबह घर में सोया हुआ था। पवन की माता विमला सिंह उम्र 70 वर्ष प्रति दिन की तरह प्रातः 06.00 बजे उठ कर घर के पास सड़क के बगल में लगे कनेर फुल के पौधे से फुल तोड़ कर घर की तरफ जा रही थी।

उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति जो जिसका रंग काला था तथा कान में बाली पहना हुआ था। बाईक खड़ी कर माता जी को अकेली देख कर गले में पहने मंगल सूत्र जिसमें 03 नग सोने के लॉकेट लगे हुये थे जो मोती दाना से गुथा हुआ था। गले से खींचकर बाइक में फरार हो गया। पवन की मां वृद्ध महिला है वाकर लेकर चलती है। पवन की रिपोर्ट पर से भिलाई नगर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ 304(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।