भिलाई में छात्र को पहले लगाई नशे की लत, पैरेंट्स को बताने की दी धमकी, फिर घर पहुंच 12 लाख के गहनों पर किया हाथ साफ,

भिलाई में छात्र को पहले लगाई नशे की लत, पैरेंट्स को बताने की दी धमकी, फिर घर पहुंच 12 लाख के गहनों पर किया हाथ साफ,


भिलाई नगर 31 अगस्त। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कक्षा बारहवीं के छात्र को परिचित युवको के द्वारा पहले नशे की लत लगाई गई इसके बाद पेरेंट्स को बताने की धमकी देकर छात्र के घर से 12 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण की चोरी कर ली। घटना के करीब 2 महीने बाद रिपोर्ट पर से पुरानी भिलाई पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि प्रार्थी पदुमनगर में परिवार के साथ में रहते है। हथखोज भिलाई 03 क्षेत्र में फैक्ट्री है। उनका बेटा कक्षा 12वीं का छात्र है। जो रायपुर के स्कूल में पढता है। जिसे उसके परिचित अभिषेक सिंह निवासी पदुमनगर व प्रियांसु पाण्डेय निवासी एवरग्रीन सिटी फेज 1 प्लाट नंबर 3 भिलाई 3 के द्वारा कुछ साल पूर्व से जान पहचान रखते हुए सिगरेट पीना सिखाकर अपने साथ में घुमाने लगे। उससे समय समय पर सिगरेट पीने, घुमने जाने का पैसा मांगने लगे। समय गुजारने के साथ अभिषेक सिंह एवं प्रियांशु पांडे को धमकाने लगे कि तुम सिगरेट पीते हो, घुमते हो स्कूल नहीं जाते हो इसकी जानकारी तुम्हारे पेरेंट्स को देंगे । इससे बचना चाहते हो तो रुपए लाकर दो । छात्र द्वारा रुपए देने में असमर्थता बताने पर दोनों ही के द्वारा सोने के आभूषण लाकर देने कहा। लडके से तुम्हारे घर में सोना है अभिषेक सिंह एवं प्रियांशु लगातार छात्र पर सोना लाने के लिए दबाव बनाते रहे। 18 जून 2024 को शाम 06 से 07 बजे के मध्य छात्र के घर में अभिषेक सिंह तथा प्रियांषु पांडे आकर एक गोल्ड हार वजनी 84.82 ग्राम, हाथ का सोने का चुडा वजनी 87.28 ग्राम तथा सोने की अंगूठी 4 ग्राम जुमला कीमती 12 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण आलमारी से निकलवाकर ले गए हैं। 30 अगस्त को प्रार्थी की रिपोर्ट पर से पुरानी भिलाई पुलिस के द्वारा अभिषेक सिंह एवं प्रियांशु के खिलाफ धारा 384, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया ।
थाना प्रभारी पुरानी भिलाई ने बताया कि कार्यवाही करते हुए दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही आरोपियों से आभूषणों की बरामदगी नहीं हो सकी है।