भिलाई में युवती से मारपीट, रेप, कराया गर्भपात आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल

भिलाई में युवती से मारपीट, रेप, कराया गर्भपात आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल


🛑 धर्मांतरण के लिए गौ-मांस खिलाने, कलमा पढ़वाने के पीड़िता ने लगाए आरोप

भिलाई नगर 28 मई। धर्मांतरण के लिए युवती को शारीरिक, मानसिक, दैहिक शोषण व गर्भपात करने का मामला सामने आया है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसे गौ-मांस खिलाकर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया गया। ऐसा नहीं करने पर मारपीट की गई।
उसका दो बार गर्भपात कराया गया। इस विपरीत परिस्थितियों में भी तीसरी बार बच्चों ने जन्म लिया है और वह पांच साल हो चुका है। बच्चों की मां के अनुमति के बिना ही उसके आरोपी ने जबरिया मासूम का खतना करा दिया गया। भिलाई नगर थाने में पीड़िता के द्वारा की गई रिपोर्ट पर आरोपी बादशाह खान के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

जिला पुलिस प्रवक्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तवर ने बताया कि प्रीत द्वारा भिलाई नगर थाने में रिपोर्ट की गई जिसके अनुसार उसकी पहचान वर्ष 2016 में आरोपी बहादुर खान के साथ हुई थी। 28 वर्षीय बादशाह खान फिलहाल हास्पिटल सेक्टर सड़क नंबर 9 में रहता है। जबकि पीड़िता छत्तीसगढ़ के दुर्ग छोड़कर दूसरे जिले में रहती हैं। दोनों के मध्य मेल मुलाकात का दौर शुरू हो गया था उसे दौरान युवती नाबालिग अर्थात 17 वर्ष की थी। वर्तमान समय में युवती की उम्र 26 वर्ष है। मेल मुलाकात के बाद दोनों के मध्य घनिष्ठ बढ़ाने पर युवती का बादशाह खान के घर आना जाना भी शुरू हो गया।

धर्मांतरण के लिए घर ले जाकर बनाया दबाव

पीड़िता के द्वारा बताया गया कि दोनों के मध्य धनिष्ठा बढ़ने पर आरोपी उसे घर लेकर गया और उसके समक्ष धर्मांतरण के लिए प्रस्ताव रखा। आरोपी द्वारा घर ले जाकर इस तरह से दबाव पूर्वक धर्मांतरण के लिए मजबूर करने का प्रयास किया गया परंतु युवती के द्वारा धर्मांतरण के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया। आरोपी ने आवेश में आकर युवती की जमकर पिटाई कर दी।

दो बार कराया गर्भपात, 5 वर्ष का एक बच्चा

युवती ने पुलिस को बताया कि दो बार वह गर्भवती हो चुकी है। तीसरी बार फिर से गर्भवती हुई तो बादशाह खान ने फिर से उसे बच्चा गिराने की दवा खिलाना चाहा, लेकिन वह जिद पर अड़ गई। इसके बाद बादशाह ने एक उर्दू में लिखे पेपर पर साइन करके उसे बोला कि वो दोनों आज से पति-पत्नी हैं। आधिकारिक तौर पर दोनों ने शादी या निकाह नहीं किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपना धर्म नहीं छोड़ना चाहती थी। बादशाह ने उसे कहा कि उसे उसके धर्म से कोई तकलीफ नहीं है। वह उसके साथ शादी के बाद भी अपने हिंदू धर्म में रह सकती है। लेकिन जैसे ही युवती ससुराल गई, ससुराल वालों ने उसे मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। युवती ने पुलिस को बताया कि ससुराल वालों ने उसे गौ-मांस खिलाया और कहा कि उनके धर्म में गाय का मांस खाना सुन्नत होता है। युवती ने दबाव में आकर उसे खा लिया। इसके बाद उसे पूजा करने और मंदिर जाने से रोकने लगे। ससुराल वालों ने युवती को कलमा पढ़ना और नमाज अदा करना सीखने के लिए दबाव बनाया। इसके बाद बादशाह भी अब उसके साथ मारपीट करने लगा। उसे बुरी तरह मारता, जिससे वो कई-कई दिन घर में ही पड़ी रहती थी।

लड़कियों को हीरोइन बनने का देता है झांसा

युवती ने बताया कि बादशाह छत्तीसगढ़ स्टूडियो नाम से अपनी एक दुकान चलाता है। वह लड़कियों को हिरोइन बनाने का लालच देकर उन्हें अपने जाल में फंसाता फिर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता है। आरोपी ने एक दिन युवती का फोन लिया और उसकी फोटो को फेसबुक में पोस्ट कर दिया और उसमें लिख दिया कि फुल नाइट एंजाय बुक नाउ और नीचे युवती का फोन नंबर डाल दिया। इसके बाद युवती के पास हर दिन 15-20 फोन कॉल आने लगे। लोग अश्लील बात करते तो युवती मानसिक रूप से परेशान हो गई।

भिलाई नगर पुलिस के द्वारा मामले में आरोपी बादशाह खान, के खिलाफ अपराध क्रमांक 0231/25 धारा 313-IPC, 376(2)(n)-IPC, 6-CHL के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पीड़िता के लगाए गए आरोपों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में विवेचना जारी है पीड़ित पक्ष के द्वारा जो भी आप लगाया जा रहे हैं जांच की जा रही है इसके बाद संबंधित धाराएं जोड़ी जाएगी।