भिलाई नगर 04 मई । छावनी थाने के सामने फ्लाई ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार ट्रक ने बीएसपी से सेवानिवृत बुजुर्ग को जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसकी 17 साल की नातिन जिया खान की हालत गंभीर बनी हुई है।
छावनी पुलिस सूत्रों ने बताया भिलाई तीन आदर्श नगर का रहने वाले मृतक अयूब खान 65 वर्ष रिटायर्ड बीएसपी कर्मचारी है। उनकी बेटी का विवाह कोहका भिलाई में हुआ है। नातिन जिया अपने नाना के घर भिलाई तीन गई हुई थी। नाना अयूब शनिवार शाम जिया को घर छोड़ने के लिए भिलाई तीन से भिलाई आ रहे थे ।
अयूब अपनी दोपहिया वाहन क्रमांक CG 07 AR 5531 में जिया को लेकर पावर हाउस ओवर ब्रिज के पास पहुंचे थे।
बिहार होटल के सामने पहुंचे भिलाई तीन से भिलाई की तरफ जा रहे तेज रफ्तार 16 चक्का ट्रक CG 04 NH 4417 के चालक ने स्कूटी को किनारे से टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से स्कूटी ट्रक के पहिए में फंस गई और अयूब खान स्कूटी के साथ घिसटते हुए काफी दूर चले गए। इस दौरान जिया स्कूटी से दूर जा गिरी। इससे अयूब खान का पैर बुरी तरह कुचल गया। वहीं जिया को भी काफी चोटें आई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची।
इसके बाद दोनों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने अयूब खान को मृत घोषित कर दिया, वहीं जिया की हालत गंभीर होने से परिजनों ने उसे अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
छावनी पुलिस ने ट्रक और दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी को जब्त कर लिया है। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।