भिलाई में घर के बाहर बैठे युवक पर मध्य रात्रि पड़ोसी परिवार ने चाकू से किया हमला

भिलाई में घर के बाहर बैठे युवक पर मध्य रात्रि पड़ोसी परिवार ने चाकू से किया हमला


भिलाई नगर 09 मई। सेक्टर 11 चर्च के पास घर के पास बैठे युवक पर पड़ोसी परिवार के द्वारा जबरिया चाकू से प्राण घातक हमला किया गया । युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। महिला की रिपोर्ट पर से छावनी पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


छावनी पुलिस ने बताया कि नगर निगम भिलाई की सफाई कर्मचारी एस सुनीता सेक्टर 11 देना बैंक के पीछे सडक नं 8 चन्द्रशेखर आजाद नगर भिलाई में रहती है। दरमियानी रात करीबन 12.10 बजे एस सुनीता का देवर एस थामस का लडका एस अभिषेक बर्थडे पार्टी से आकर घर के पास ही सडक 8 चर्च के पास टूटा बोरिंग के सामने बैठा था। एस सुनीता मोहल्ले में हो रहे हल्ला की आवाज सुनकर बाहर निकली। देखी की एस अभिषेक के साथ मोहल्ले का आर येसू जबरिया वाद विवाद करते हुए गंदी गालियां दे रहा था। अपने बेटे आर युवराज से चाकू मंगाया। आर येशु की पत्नी शोभा ने एस अभिषेक का बाल पकडी थी और आर येसू ने एस अभिषेक पर चाकू से हत्या करने कि नियत से दाहिने पेट में मारकर चोट पहूंचाया । काफी खून निकला और आर युवराज ने पास में पडे पत्थर के टूकडे से मारा है। प्रार्थी एस सुनीता की रिपोर्ट पर से छावनी पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 0209/25 के तहत आरोपी आर येसू, आर शोभा, आर युवराज के खिलाफ धारा 109-BNS, 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।