भिलाई नगर 27 दिसंबर। भिलाई शहर के सुपेला थाना क्षेत्र में देर रात प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली है। डाउन लाइन पर सुपेला अण्डरब्रिज के बाजु में पोल नंबर 859/18 के पास दोनों का क्षत-विक्षत शव पाया गया है। युवती की पहचान राजीव नगर जोन -2 बीएमवाय चरोदा की श्रेया फर्नांडीज पिता विल्सन फर्नांडीज ( 26 वर्ष ) के रूप में हुई है। वहीं मृतक युवक राहुल कुमार सिंह पिता वीर सिंह ( 30 वर्ष ) ब्लाक 10, रुम नं 18 सड़क 11 हास्पिटल सेक्टर भिलाई निवासी है।
![](https://cgnewsonline.com/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2024-12-27-at-14.50.29_9a708e86.jpg)
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि बीते 26 व 27 दिसंबर की दरम्यानी रात 12 बजे के आसपास एक प्रेमी युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। युवती की पहचान चरोदा जोन-2 रेलवे कालोनी से लगे झुग्गी-बस्ती राजीव नगर में रहने वाली श्रेया फर्नांडीज के रूप में हुई है। युवती के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। परंतु युवक के परिजन बाहर होने के कारण शव को शव गृह गया है।
मौत को गले लगाने वाला युवक राहुल कुमार सिंह पहले से विवाहित है। राहुल शेयर मार्केट में काम करता था। बताया जा रहा है कि श्रेया पहले चरोदा के ही रुद्रा मोबाइल में काम करती थी। पिछले दो-तीन महीने से सुपेला में किसी मोबाइल शॉप में काम कर रही थी। दोनों के बीच कब से प्रेम संबंध था और एक साथ मौत को गले लगाने की वजह का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है।
युवती के परिजनों के मुताबिक श्रेया फर्नांडीज 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे चरोदा से स्कूटी में कार्यस्थल सुपेला के लिए निकली थी। घर लौटने में देरी हुई तो रात में श्रेया को पिता विल्सन ने फोन किया तो उसने थोड़ी देर में निकलने की जानकारी दी। काफी देर बाद जब वह घर नहीं पहुंची तो फिर से कॉल लगाने पर फोन स्विच ऑफ बताने लगा। सुबह उसकी मौत की खबर मिली। यह भी पता चला है कि श्रेया की दो महीने बाद शादी होने वाली थी। जिस लड़के से शादी होनी थी उसे श्रेया ने ही पसंद कर अपने घरवालों को बताया था।