यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 7 दिवस में 89 वाहन चालको का लाइसेंस हुए निलंबित, करीब 600 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही
दुर्ग 17 जुलाई । यातायात पुलिस दुर्ग के द्वारा 1 सप्ताह में नियमों का उल्लंघन करने वाले 89 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। जबकि 595 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल को आमजन के द्वारा स्पीड बाईकर्स द्वारा तेज आवाज़ करते हुए गाड़ी चलाने की शिकायत एवं सड़क दुर्घटना के कारण वाले वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश के परिपालन में कविलाश टंडन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन में तथा गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 17 जुलाई तक कुल-07 दिवस में 595 ऐसे वाहन चालको के विरूद्ध विशेष अभियान कार्यवाही की जा रही है एवं उन वाहन चालकों के लायसेंस को भी निलंबन कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज तक 89, वाहन चालको का लायसेंस निलंबन कराया गया है। एवं तेज रफ्तार-25, शराब के सेवन में-42, मोडीफाई सायलेंसर में-99., बिना नंबर में-407, विपरीत दिशा में वाहन चालन-22, के विरूद्ध कार्यवाही की गई है, जो आगे निरंतर जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश में सभी यातायात जोन प्रभारियों द्वारा इस दिशा में निरंतर ठोस कार्यवाही की जा रही है । उप पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है जो प्रतिदिन ऐसे क्षेत्र में जहां आम जनता द्वारा शिकायत करने पर हुडदंग कर वाहन चालन करते पाये जाने वाले वाहन चालको को पकडकर न्यायालय में पेश कर लायसेंस निलंबन एवं नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
*अपील/चेतावनी* – शराब के नशे में वाहन ना चलाये एवं सभी पालकों से निवेदन है कि वे अपने बच्चों को वाहन मोडीफाईड करके वाहन चालन करने ना दे, तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करें अन्यथा यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों की जप्ती की कार्यवाही की जा रही है और नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अर्थदण्ड वसूल किया जा रहा है, जिसके जवाबदार स्वयं होगें*। यदि आपके क्षेत्र में इस प्रकार के वाहन हो तो यातायात वाट्सअप नंबर *9479192029* पर भेजे। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जावेगी।