जरूरी खबर 🟪 आधार अपडेशन के लिए भिलाई निगम के वार्डवार शिविर 🟦‌ आयुष्मान कार्ड के लिए भी आधार अपडेशन है जरूरी

<em>जरूरी खबर 🟪 आधार अपडेशन के लिए भिलाई निगम के वार्डवार शिविर 🟦‌ आयुष्मान कार्ड के लिए भी आधार अपडेशन है जरूरी</em>



भिलाई नगर, 9 मई। नगर निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने का काम डोर टू डोर किया जा रहा है। इसके लिए आधार कार्ड का अपडेशन होना जरूरी है। आधार कार्ड अपडेट नहीं होने के चलते कई लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित हो रहे हैं। इसे देखते हुए नगर निगम भिलाई द्वारा आधार कार्ड अपडेशन के लिए 30 मई तक शिविर का आयोजन वार्ड क्षेत्रों में किया जा रहा है।
निगम आयुक्त रोहित व्यास ने शिविर लगाने आदेश जारी कर दिया है। शिविर के लिए नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी गई है।
गौरतलब है कि भिलाई निगम द्वारा डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन आधार अपडेशन नहीं होने के कारण आयुष्मान कार्ड बनाने में दिक्कतें आ रही है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड होना जरूरी है। राशन कार्ड निगम के जोन कार्यालय के चॉइस सेंटर में बनाया जा सकता है।
इन वार्ड क्षेत्रों में आधार अपडेशन के लिए लगेगा शिविर
10 म‌ई को वार्ड 1 जुनवानी सांस्कृतिक भवन खम्हरिया, वार्ड 14 शांति नगर दशहरा मैदान गणेश मंच के पास पार्षद कार्यालय, वार्ड 30 प्रगति नगर स्वास्थ्य कार्यालय पानी टंकी, वार्ड 38 सोनिया गांधी नगर सामुदायिक भवन, वार्ड 57 सेक्टर 4 पूर्व सड़क 12 व 13 के बीच मंच पर, 11 म‌ई वार्ड 2 स्मृति नगर राधा कृष्ण मंदिर त्रिवेणी नगर, वार्ड 15 अम्बेडकर नगर अम्बेडकर भवन, वार्ड 31 मदर टेरेसा नगर कर्मा भवन पार्षद कार्यालय के समीप, वार्ड 39 चन्द्रशेखर आजाद नगर खेल मैदान सामुदायिक भवन के पीछे सुभाष नगर, वार्ड 58 सेक्टर 4 पश्चिम सड़क 27 पार्षद कार्यालय के पास, 12 म‌ई वार्ड 3 माॅडल टाउन पंचमुखी गार्डन सांस्कृतिक गार्डन, वार्ड 16 सुपेला बाजार सामुदायिक भवन दुबे पशु आहार के पास, वार्ड 32 बैकुण्ठधाम सुंदर नगर पुराना स्वास्थ्य कार्यालय, वार्ड 40 शहीद चुम्म्न यादव छावनी सांस्कृतिक भवन मंगल बाजार छावनी, वार्ड 59 सेक्टर 5 पूर्व संत विजय एडीटोरियम, 15 म‌ई को वार्ड 4 नेहरू नगर सियान सदन, वार्ड 39 राजीव नगर राम जानकी मंदिर, वार्ड 33 संतोषी पारा केम्प 2 स्वास्थ्य कार्यालय दुबेलिया साहू समाज के पास, वार्ड 41 औद्योगिक क्षेत्र छावनी सामुदायिक भवन, वार्ड 60 सेक्टर 5 पश्चिम संत विजय एडोटोरिया में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार शहर के सभी वार्डों में विभिन्न तारीख पर शिविर लगाएं जाएंगे।