जरूरी खबर : डीयू में प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऑनलाइन मोड पर 23 अक्टूबर तक दिया गया अवसर, परीक्षाएं होंगी सेमेस्टर प्रणाली से, पूरी जानकारी इस खबर पर

जरूरी खबर : डीयू में प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऑनलाइन मोड पर 23 अक्टूबर तक दिया गया अवसर, परीक्षाएं होंगी सेमेस्टर प्रणाली से, पूरी जानकारी इस खबर पर


दुर्ग 9 अक्टूबर । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 में स्नातक की पढ़ाई जो स्टूडेंट प्राइवेट रहकर करना चाहते हैं वह अपना पंजीयन विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जाकर कर सकते हैं। पंजीयन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुकी है। ऑनलाइन मोड पर पंजीयन 23 अक्टूबर तक इच्छुक स्टूडेंट्स कर सकते हैं। सभी प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाएं सेमेस्टर प्रणाली से ही आयोजित की जाएगी।

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुल सचिव भूपेंद्र कुलदीप ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्वाध्यायी विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए “स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति 2024” लागू किया गया है। उक्त नीति के अन्तर्गत ऐसे विद्यार्थी जो हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्वाध्यायी/अमहाविद्यालयीन / प्राईवेट छात्र/छात्रा के रूप में सत्र 2024-25 के अन्तर्गत बी.ए/बी.एससी./बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों से परीक्षा में सम्मिलित होंगे, उनके लिए परीक्षा पद्धति “सेमेस्टर प्रणाली” से आयोजित की जायेगी। जिसके लिए पंजीयन कराना अनिवार्य है, अतः प्राईवेट विद्यार्थियों के पंजीयन हेतु विश्वविद्यालयीन पोर्टल www.durguniversity.ac.in के माध्यम से पंजीयन आवेदन फार्म प्रारंभ करने की तिथि निम्नानुसार निर्धारित की जाती है:-

  1. पंजीयन हेतु पोर्टल खोले जाने की तिथि (केवल बी.ए./बी.एससी./बी. कॉम. प्रथम सेमेस्टर में स्वाध्यायी/प्राईवेट/अमहाविद्यालयीन छात्र के रूप में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए)
    07.10.2024 से 23.10.2024 तक
  2. स्वाध्यायी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध GE/VAC/SEC का विद्यार्थियों से सहमति उपरांत आबंटन 24.10.2024 से 26.10.2024 तक
  3. परीक्षार्थियों द्वारा पंजीयन आवेदन की हार्डकापी आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित महाविद्यालयों में जमा करने की अंतिम तिथि 24.10.2024 से 26.10.2024 तक

आवश्यक दिशा-निर्देशः-

➤ पंजीयन हेतु शुल्क के रूप में राशि रूपये 150/- (शब्दों में राशि रूपये एक सौ पचास मात्र) का भुगतान ऑनलाईन माध्यम से करना होगा।

➤ समस्त विद्यार्थी को ABC आई.डी. बनाना अनिवार्य है तत्पश्चात ही वे पंजीयन फार्म भरसकेंगे। (ABC आई.डी. हेतु लिंक https://www.abc.gov.in)

➤ विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन पंजीयन करने के उपरांत पंजीयन आवेदन फार्म संबंधित महाविद्यालय में निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से जमा करना तथा संबंधित महाविद्यालयों में उपलब्ध GE/VAC/SEC का विद्यार्थियों से सहमति उपरांत आबंटन करना अनिवार्य।

➤ महाविद्यालय अपनी वेबसाईट पर संबंधित महाविद्यालय में उपलबध GE/VAC/SEC की सूचीअनिवार्य रूप से प्रदर्शित करेंगे।

➤ निर्धारित अंतिम तिथि तक पंजीयन आवेदन फार्म की हार्ड कॉपी संबंधित महाविद्यालय में जमा नहीं करने पर संबंधित विद्यार्थी का पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा।

➤ पंजीयन हेतु निर्धारित अंतिम तिथि उपरांत उपरोक्त पाठ्यक्रमों में स्वाध्यायी विद्यार्थी के रूप में परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पृथक से अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।

➤ स्वाध्यायी विद्यार्थी के रूप में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन प्रथम/द्वितीय, असाईनमेंट तथा प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी संबंधित महाविद्यालयों द्वारा प्रदान की जायेगी।

➤ सेमेस्टर पद्धति के अन्तर्गत शामिल स्वाध्यायी विद्यार्थियों का पंजीयन प्रथम सेमेस्टर में केवल एक बार ही कराया जाएगा, इन्हें प्रत्येक सेमेस्टर में पंजीयन की आवश्यकता नहीं होगी।

➤ स्वाध्यायी छात्र/छात्रा को सत्र के मध्य में महाविद्यालय / केन्द्र परिवर्तित करने का विकल्प नहीं रहेगा। अतः विद्यार्थी सावधानीपूर्वक महाविद्यालय का चयन करेंगे।

➤ प्रायोगिक परीक्षाओं हेतु मानदेय पूर्ववत विश्वविद्यालय के नियमानुसार रहेगा।

➤ पंजीयन आवेदन आवेदन जमा करने पर अग्रेषण शुल्क के रूप में राशि रू. 30/- (रूपये तीस मात्र) का भुगतान संबंधित महाविद्यालय में करना होगा जिसकी रसीद संबंधित महाविद्यालय विद्यार्थियों को प्रदान करेंगे।

➤ प्रायोगिक विषयों के स्वाध्यायी विद्यार्थियों हेतु सेमेस्टर परीक्षा के 45 दिवस पूर्व प्रायोगिक कक्षाएं / लैब वर्क का संचालन अनिवार्य रूप से किया जाए एवं पाठ्यक्रम के आधार पर प्रायोगिक कार्य पूर्ण कराया जाए।

➤ स्वाध्यायी विद्यार्थियों से महाविद्यालय आंतरिक परीक्षा एवं स्वाध्यायी विद्यार्थी प्रकोष्ठ हेतु शुल्क के रूप में प्रति सैद्धांतिक विषय 50 रूपये (पचास) तथा प्रति प्रायोगिक विषय 100 रूपये (एक सौ) लेंगे। उपरोक्त राशि प्रति सेमेस्टर की दर से भुगतान किया जाना होगा।

➤ प्रत्येक स्वाध्यायी विद्यार्थी को 30 घंटे की प्रायोगिक कक्षा/लैबवर्क का मिलना चाहिए जो एक क्रेडिट के बराबर होगा। (ज्ञातव्य हो कि प्रायोगिक विषय में 3 क्रेडिट Theory एवं 1 क्रेडिट Practical है।)

➤ प्रायोगिक परीक्षाएं पूर्ववत विश्वविद्यालय के समय सारणी अनुसार ली जायेगी तथा प्राप्तांकों को संबंधित महाविद्यालय विश्वविद्यालय को ऑनलाईन प्रेषित करेंगे, इस हेतु विश्वविद्यालय द्वारा विस्तृत निर्देश पृथक से जारी किए जायेंगे।