अखिल भारतीय असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस की ऑनलाइन मीटिंग में मजदूरों की समस्याओं को लेकर अहम फैसला – कश्यप
भिलाई नगर 30 जुलाई । अखिल भारतीय असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह के निर्देश एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे के नेतृत्व में आज जूम मीटिंग रखी गई । जिसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष ने किया, तथा इस जूम मीटिंग में विशेष तौर से असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं मध्य प्रदेश विधायक पंछीलाल मेड़ा भी शामिल हुए, जूम मीटिंग का मूल उद्देश असंगठित कामगारों को उनका हक दिलाना था, जूम मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहां की लगातार केंद्र सरकार असंगठित मजदूरों को नजरअंदाज कर रही है। जिसके कारण लगातार कोविड-19 के चलते लोगों को इन 2 वर्षों में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा एवं मजदूर कांग्रेस द्वारा लगातार केंद्र सरकार को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया, किंतु केंद्र सरकार ने मजदूरों के मुद्दों को नजरअंदाज किया। जिसके चलते 9 अगस्त को असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दिल्ली में संसद घेराव की घोषणा की गई, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, मजदूरों, को एवं बाहर से पलायन कर आए मजदूरों को हर संभव राहत दी है, किंतु केंद्र सरकार के द्वारा लगातार श्रमिकों की मांगों नजरअंदाज किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के लिए लगातार प्रदेश अध्यक्ष द्वारा केंद्र सरकार को लेटर के माध्यम से बताया गया की मजदूरों, ऑटो चालक, फुटकर व्यवसाई , मनरेगा मजदूर , जैसे लोगो की कोविड-19 के कारण स्थितियां बहुत खराब हो गई है और केंद्र सरकार से – संगठन ने सभी मजदूरों के खाते में दस-दस हजार रुपये उनके खाते में डाले जाने की बात कही, ऑटो चालकों के ई आम आई को माफ करने की बात कही, पर केंद्र सरकार द्वारा लगातार इन सब बातों को नजरअंदाज किया गया, जिसके चलते अखिल भारतीय असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस द्वारा अहम और बड़ा फैसला लेते हुए 9 अगस्त को दिल्ली में संसद घेराव करने की तैयारी की गई है, अब अपनी मांगों को लेकर बड़े पैमाने में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 9 अगस्त को दिल्ली में संसद घेराव किया जाएगा, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपनी सहमति देते हुए इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर अपने साथियों के साथ उपस्थिति प्रदान करने की बात कही, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में हजारों की संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता मजदूर साथी दिल्ली रवाना होंगे, एवं अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे ।