वर्तमान परिदृश्य में रिसर्च मेथाडोलॉजी का महत्व – डॉ पलटा, रिसर्च मेथाडोलॉजी में हुए सर्टिफिकेट प्रोग्राम का समापन

वर्तमान परिदृश्य में रिसर्च मेथाडोलॉजी का महत्व – डॉ पलटा, रिसर्च मेथाडोलॉजी में हुए सर्टिफिकेट प्रोग्राम का समापन



भिलाई नगर 9 मार्च । सेंट थॉमस महाविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग एवं एमओयू पार्टनर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के के मोदी विश्वविद्यालय दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में रिसर्च मेथाडोलॉजी पर सर्टिफिकेट प्रोग्राम का आयोजन 20 फरवरी से 6 मार्च तक केके मोदी विश्वविद्यालय कैंपस दुर्ग में किया गया था | सर्टिफिकेट प्रोग्राम के समापन समारोह के अवसर पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति डॉ अरुणा पलटा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही |

डॉ पलटा ने कहा कि आज की वर्तमान परिदृश्य में रिसर्च मेथाडोलॉजी अत्यंत आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है । न्यू एजुकेशन पॉलिसी में भी रिसर्च में काफी जोर दिया गया है।विद्यार्थियों को नए विषयों में रिसर्च वर्क करने के लिए प्रेरित किया|  के के मोदी विश्वविद्यालय, दुर्ग की प्रभारी कुलपति डॉ मोनिका शेट्टी शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और रिसर्च माइथोलॉजी पर हुए सर्टिफिकेट प्रोग्राम में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए शोध के नए आयामों एवं शोध से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया| सेंट थॉमस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन एवं महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी|

डॉ मोहम्मद बख्तावर अहमद, सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर साइंस विभाग, के के मोदी विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गयाl एवं कुमारी साक्षी प्रजापति तथा किरणदीप कौर चहल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया | कार्यक्रम की संयोजिका सेंट थॉमस महाविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सपना शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस 15 दिवसीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम की सराहना की और के के मोदी विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा दिए गए  सहयोग के लिए धन्यवाद दिया |  कार्यक्रम के संयोजक के के मोदी विश्वविद्यालय विक्रम ने धन्यवाद ज्ञापित किया| इस दौरान सभी प्रतिभागियों को एवं उपस्थित स्टाफ को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। इस 15 दिवसीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम के दौरान विद्यार्थियों के लिए प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता रखी गई जिसमें कैश प्राइज 1000/- एवं 500 /-रुपए की  राशि रखी गई और विनर टीम को राशि सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया |

जिसमें बिजॉय कुजुर, निष्ठा जैन, एजु थॉमस और एबी थॉमस को प्रथम स्थान  तथा मिली मैथ्यू, लक्ष्मी पटेल अन्ना सेलम और सोनाली ठाकुर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ| अर्थशास्त्र विभाग की  छात्र मास्टर अजु थॉमस, एम कॉम के छात्र अन्ना सोलोमन ने कार्यक्रम की प्रतिपुष्टि एवं वाणिज्य विभाग की प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ सीजा वर्की ने तथा अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ किरण बाला दास ने प्रतिपुष्टि व्यक्त की साथ ही उन्होंने भविष्य में रिसर्च मेथाडोलॉजी  एवं डाटा एनालिसिस के ऊपर आगामी कार्यक्रम करवाने का आह्वान किया| इस दौरान सहायक प्राध्यापक डॉ रिंसी बी अब्राहम, डॉ सुनीता क्षत्रिय, डॉ प्रतीक शर्मा, डॉ नीलम गांधी, डॉ विश्वदीप गुप्ता, मिस वरीदी पांडे, डॉ अपर्णा घोष, डॉ किरण बाला दास,डॉ सुरेखा जवादे, डॉ अंकिता देशमुख आदि स्टाफ उपस्थित थे|