इंटक द्वारा उठाए BSP कर्मियों के हित में उठाए गए मुद्दों पर अमल हुआ शुरू

इंटक द्वारा उठाए BSP कर्मियों के हित में उठाए गए मुद्दों पर अमल हुआ शुरू


🛑 इंटक की ईडी वर्क्स साथ 14 मई को हुई थी बैठक

भिलाई नगर 17 मई। स्टील इंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों की 14 मई को कार्यपालक निदेशक वर्क्स राकेश कुमार के साथ मीटिंग हुई थी l जिसमें यूनियन ने ब्लास्ट फर्नेस 1 से 7 के बीच सड़क पर डस्ट गिरे हुए होने, मशीन शाप 1 के छत से लीकेज होने, आरटीएस के पास स्थित कैंटीन को बंद जगह में चलाने, बोरिया गेट पर टू व्हीलर गैलरी के सामने सेड बनाने सहित ब्लास्ट फर्नेस, टी एंड डी, कोक ओवन एसएमएस 3 स्टोर्स विभाग के मुद्दों को उठाया था l इस पर कार्यपालक निर्देशक वर्क्स द्वारा त्वरित एक्शन लिए जाने पर यूनियन ने प्रसन्नता व्यक्त किया l

14 मई को कार्यपालक निदेशक वर्क्स राकेश कुमार के साथ स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें यूनियन ने सड़क पर डस्ट गिरे होने, आरटीएस के पास के कैंटीन के खुले में होने ,मशीन शाप 1 के छत से बरसात का पानी गिरने, बोरिया गेट पर टू व्हीलर वाहनों के लिए सेड बनाने, ब्लास्ट फर्नेस 8 में एम सी सी का फॉल सीलिंग गिरने, कोक ओवन में जर्जर गैलरी एवं पीवीसीसी के जर्जर होने सहित कैंटिनो, एवं टी एंड डी व स्टोर्स विभाग के समस्याओं को उठाया था l

1 घंटे बाद ही कार्यपालक निदेशक ने संबंधित विभागों का दौरा किया


बैठक के 1 घंटे बाद ही कार्यपालक निदेशक वर्क्स श्री राकेश कुमार ने शॉप्स के मुख्य महाप्रबंधक एच के सचदेवा को लेकर मशीन शॉप 1 का दौरा किया वहां छत लीकेज की समस्या पर चर्चा किया l उसके तुरंत बाद उन्होंने रेल मिलआरटीएस के मुख्य महाप्रबंधक टी दस्तीदार को साथ लेकर आरटीएस के पास लोको डिपो से सटे हुए कैंटीन का दौरा किया एवं कैंटीन व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए साथ ही आरटीएस में सीनियरिटी लिस्ट की समस्या का जल्द समाधान करने को कहा l

सड़क पर बिछी डस्ट हटाई गई


इसी तरह बैठक में ब्लास्ट फर्नेस 1 से लेकर ब्लास्ट फर्नेस 7 तक के बीच में सड़कों पर अत्यधिक डस्ट उड़ने की समस्या बैठक में उठाई गई थी l उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क की सफाई की जाए l उसी दिन सड़कों का निरीक्षण सी ई डी विभाग द्वारा किया गया एवं शनिवार को इस सड़क से पूरे डस्ट को हटाने का काम शुरू कर दिया गया l

इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह ने बताया कि बैठक में उठाए गए सभी मुद्दों पर कार्यपालक निदेशक वर्क्स द्वारा संबंधित विभाग के मुख्य महाप्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए l इंटक यूनियन कर्मचारियों से जुड़े इन समस्याओं पर कार्यपालक निदेशक वर्क्स राकेश कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका आभार व्यक्त किया l