छत्तीसगढ़ में IFS अफसर को नव वर्ष के पहले दिन मिला प्रमोशन, देखिए आदेश….

छत्तीसगढ़ में IFS अफसर को नव वर्ष के पहले दिन मिला प्रमोशन, देखिए आदेश….


सीजी न्यूज आनलाईन, 01 जनवरी। छत्तीसगढ़ सरकार ने साल के पहले दिन 7 आईएफएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया है। आपको बता दें कि वन विभाग के 15 से ज्यादा अधिकारियों को प्रमोट किया गया है। हालांकि उनकी पदस्थापना में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। प्रमोशन हासिल करने वाले अधिकारियों में IFS एम मर्सीबेला, विशेष कुमार, मनोज कुमार पांडे, अमिताभ बाजपेई, राम अवतार दुबे, रमेश चंद्र दुग्गा जैसे 7 अफसर भी शामिल हैं। इनका पे स्केल बदला गया है।

देखिए आदेश…..