मल्टीनेशनल कंपनी में चाहिए जॉब तो एजुकेशन की शुरुआत करें डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट से, XI-XII कॉमर्स की कक्षाएँ में प्रवेश प्रारंभ

मल्टीनेशनल कंपनी में चाहिए जॉब तो एजुकेशन की शुरुआत करें डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट से, XI-XII कॉमर्स की कक्षाएँ में प्रवेश प्रारंभ


भिलाई नगर 20 अप्रैल । मल्टीनेशनल कंपनी से करियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो उन स्टूडेंट्स को आगे की पढ़ाई निश्चित रूप से डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट से करनी चाहिए। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए अवसर भी है। क्योंकि डॉक्टर संतोष राय इंस्टीट्यूट में सी.ए./सी.एस./सी.एम.ए. में शानदार परीक्षा परिणाम देने वाली संस्था में XI, XII की कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ हैं। XI, XII की न्यू बैच 23 अप्रैल दिन मंगलवार से प्रारंभ हो रही हैं। इस्पात नगरी में कॉमर्स की एक मात्र ऐसी संस्था हैं, जहाँ कॉमर्स के सभी विषय पढ़ाये जाते हैं। संस्था में छात्रों को विषय विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता हैं। 196 जोनल मार्केट सेक्टर-10 में संचालित संस्था में परसनाल्टी डव्लपमेंट, स्टेज फीयर, जी.डी.पी.आई. की कक्षाएँ भी संचालित होती हैं। ताकि छात्र-छात्राओं में मल्टीनेशनल कम्पनी में कार्य करने योग्य बनाया जा सके।
संस्था में कॉमर्स के छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रोफेशनल शिक्षकों की एक सशक्त टीम हैं। जिसमें प्रमुख रूप से डॉ. संतोष राय, डॉ. मिठू, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, डॉ. पियूष जोशी, सी.एम.ए. अदिती गंगवानी, मिस अविनाश कौर, इंजिनियर अमित बाफना, डॉ. अमित श्रीवास्तव प्रमुख हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए जिनका पढ़ने में मन नहीं लगता या छोटी-छोटी बातों में चिड़-चिड़ाते हैं ऐसे छात्र-छात्राओं को पर्सनाल्टी डेव्लपमेंट एंव कांउसिलिंग के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता हैं। संस्था साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट द्वारा छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन करती हैं। जो छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हैं। साइकोलॉजिस्ट मिट्टू मैडम द्वारा हर 15 दिन में फेस-टू-फेस कैरियर काउंसिलिंग के माध्यम से छात्रो को मार्गदर्शन भी दिया जाता हैं।