अगर निजी स्कूलों के द्वारा पालकों को कोर्स की किताबें 🔵 यूनिफार्म और अन्य शिक्षण सामग्री किसी निर्धारित दुकान से खरीदने डाला दबाव तो संचालक पर 2 लाख लगेगा जुर्माना 🟢 सरकार ने कलेक्टरों को दिया निर्देश…..

अगर निजी स्कूलों के द्वारा पालकों को कोर्स की किताबें 🔵 यूनिफार्म और अन्य शिक्षण सामग्री किसी निर्धारित दुकान से खरीदने डाला दबाव तो संचालक पर 2 लाख लगेगा जुर्माना 🟢 सरकार ने कलेक्टरों को दिया निर्देश…..



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 2 अप्रैल। कल मध्यप्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला कलेक्टरों पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि निजी स्कूल किसी भी पालक पर किताब, यूनिफॉर्म आदि किसी चिन्हित दुकान से खरीदने का दबाव नहीं बना सकते। मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस अधिनियम के तहत ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाही की जाए। आपको बता दें कि इस अधिनियम के तहत ऐसे निजी स्कूल संचालक पर 2 लाख तक जुर्माना का प्रावधान है।