नक्सली पुनर्वास चाहते हैं तो सबसे पहले सिमिलर किलिंग करें बंद – HM विजय शर्मा

नक्सली पुनर्वास चाहते हैं तो सबसे पहले सिमिलर किलिंग करें बंद – HM विजय शर्मा


भिलाई नगर 20 सितंबर। यदि नक्सली पुनर्वास करना चाहते हैं तो सबसे पहले सिमिलर किलिंग बंद करें एवं बस्तर के गांव के विकास के मार्ग पर बिछाए गए IED हटाए। प्रदेश सरकार की पुनर्वास नीति बहुत अच्छी एवं सुविधाजनक है। उपरोक्त बातें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने खुर्सीपार भिलाई में चल रहे राजन जी महाराज के श्री राम कथा कार्यक्रम स्थल में मीडिया से चर्चा के दौरान कहीं।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सली सीजफायर के प्रस्ताव पर पूछे गए सवाल पर आज भिलाई में कहा कि नक्सली संगठन के एक पार्टी प्रवक्ता के द्वारा पहला पत्र जारी किया गया था। जिसे मान सकते हैं कि नक्सली युद्ध विराम कर चर्चा चाहते हैं। परंतु दूसरा पत्र जारी हुआ है। और यह पत्र बहुत ही कनिष्ठ के द्वारा जारी किया गया है। जिसमें विरोध हुआ है यह उनके आपस का मामला है। हमारा मत एकदम स्पष्ट है किसी का भी पक्ष हो पहले बातचीत के जारी पुनर्वास करना चाहते हैं तो सबसे पहले सिमिलर किलिंग बंद करना होगा। दूसरा संकल्प है इस बात का की बस्तर के कोने-कोने तक भारत का संविधान लागू होगा। बस्तर के गांव के विकास के मार्ग पर बिछे हुए IED को हटाना होगा। यह भी हमारा दृढ़ संकल्प है कि एक हो दो हो या छोटा समूह हो या बड़ा समूह हो सभी आ सकते हैं। पुनर्वास की बहुत अच्छी सुविधा है अच्छी पॉलिसी है। लोकतांत्रिक माध्यम से अपने विचारों को लाकर जनता के बीच रखें बहुमत से चर्चा करें जनता का समर्थन प्राप्त करें।