भिलाई नगर, 27 अगस्त। घर में जबरन घुस युवती को कालेज में किसी भी लड़के से बात करने पर चाकू की नोक पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 294, 323, 452 और 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है। आरोपी को युवती जानती पहचानती है और वह बचपन से उसका क्लासमेट रहा है। कल्याण लाॅ कालेज में स्टूडेंट पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने घर में अकेला पाकर जबरन दरवाजा खुलवाया और उससे मारपीट की है। इससे पूर्व भी वह युवती पर दबंगई दिखाते हुए मारपीट कर चुका है।
कोतवाली थाना एसआई दिनेश कुमार ने बताया कि यह मामला तालपुरी का है, जहां बी ब्लाक पारिजात में क्वा नंबर 98 जी में किराये पर रह रही 22 वर्षीय युवती कल्याण कालेज सेक्टर 7 में एलएलबी स्टूडेंट है। वह कल घर पर अकेली थी, उसकी मम्मी और दीदी मार्केट गये थे। तभी सुरेन्द्र सोनवानी उर्फ सूरज आया और जोर जोर से दरवाजा पीटने लगा। युवती डर से दरवाजा नहीं खोल रही थी तो उसने दरवाजा तोड़ने की बात कही। दरवाजा खोलते ही वह तुरंत अंदर आया और गाली देने लगा। उसने युवती का बाल पकड़ थप्पड मारा और धक्का देकर गिरा दिया। गिरने से युवती के सिर में भी चोट आई है। आरोपी ने अपने पास रखे चाकू को लहराते हुए युवती से काॅलेज में किसी से भी बात नहीं करने की धमकी देते हुए कहा कि अगर बात करोगी तो जान से मार दूंगा। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सुरेन्द्र सोनवानी उर्फ सूरज इसके पहले भी उससे गाली गलौज और मारपीट कर चुका है। उस समय रवि कुमार और जोधा सिंह के बीचबचाव बाद वह निकल भागा था। कल मां के लौटने पर उसने सारी बात बताई और रात में थाना पहुंच रिपोर्ट की है।
“कालेज में किसी से बात की तो जान से मार दूंगा” – घर में घुस लाॅ स्टूडेंट युवती पर चाकू टिका दिखाई दबंगई, बचपन से क्लासमेट रहा है आरोपी