मुझे समझ नहीं आता…’ मोदी की पुतिन-जिनपिंग से मुलाकात देख बौखला गए नवारो

मुझे समझ नहीं आता…’ मोदी की पुतिन-जिनपिंग से मुलाकात देख बौखला गए नवारो


🔴 पागलपन का दिया एक और सबूत

सीजी न्यूज ऑनलाइन 02 सितंबर। चीन के तियानजिन में SCO समिट के दौरान पीएम मोदी की व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग के साथ मुलाकात से अमेरिका की टेंशन साफ दिखने लगी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने इसे लेकर जो बयान दिया है, उससे उनकी बौखलाहट साफ झलकती है.

चीन के तियानजिन में एससीओ समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के साथ मुलाकात देखकर अमेरिकी सरकार खासा टेंशन में आ गई है. भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार फिर नई दिल्ली पर हमला बोला है. नवारो ने इस बार चीन के साथ भारत की मेलजोल पर रोना रोया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार फिर भारत पर हमला बोला है.

पीटर नवारो ने पीएम मोदी को ‘महान नेता’ बताते हुए कहा कि वे समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर मोदी पुतिन और जिनपिंग जैसे तानाशाहों के करीब क्यों आ रहे हैं. नवारो ने कहा, ‘यह शर्मनाक है कि मोदी, जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता हैं, वे दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह पुतिन और जिनपिंग के साथ जा रहे हैं. इसका कोई मतलब नहीं बनता, खासकर तब जब भारत का चीन के साथ दशकों से कोल्ड और कभी-कभी हॉट वॉर चलती रही है.’

ट्रंप की चाल पड़ रही उल्टी

नवारो ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में तीनों नेताओं की मुलाकात के बाद यह बयान दिया है. 

पीएम मोदी, राष्ट्रपति पुतिन और शी जिनपिंग को एक-दूसरे से बातचीत और हंसी-मजाक करते हुए देखा गया. इसके बाद मोदी और पुतिन एक ही कार में सवार होकर द्विपक्षीय बैठक के लिए पहुंचे थे.

दरअसल भारत की चीन से इस नई करीबी की वजह ट्रंप सरकार ही है. डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद ही भारत और चीन के बीच बातचीत का नया सिलसिला शुरू हुआ है. हालांकि ट्रंप प्रशासन की दलील है कि रूसी तेल खरीदकर भारत यूक्रेन के खिलाफ रूसी जंग को फंडिंग कर रहा है.