🟦 अगर आप लेना चाह रहे तो नये साल का न करें इंतजार, आज ही कर दें बुक
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 20 दिसंबर। हमारे देश में लोग अक्सर ही नए साल में नई चीज़ें खरीदना पसंद करते हैं, इनमें नई कार भी शामिल हैं। पिछले वर्ष कोरोना की वजह से जहाँ ऑटोमोबाइल मार्केट सुस्त रहा वहीं 2022 में ऑटोमोबाइल मार्केट में जमकर बहार आई। सभी कार निर्माता कंपनियों ने 2022 के मार्केट में अच्छी सेल्स की हैं। इनमें साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई भी शामिल है।
गौरतलब हो कि हुंडई वर्ष 1996 से भारत में है और देश में बड़े कार ब्रांड्स में से एक है। ऐसे में भारत में कई लोग हुंडई की गाड़ियाँ खरीदना पसंद करते हैं। पर जल्द ही ऐसा करना उनके लिए पहले से ज़्यादा महंगा पड़ने वाला है क्योंकि हुंडई इंडिया ने जानकारी दी है कि कंपनी भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। ऐसे में जल्द ही हुंडई की कार खरीदना लोगों के लिए पहले से महंगा होने वाला है। यह बढ़ी हुई कीमतें नए साल यानि की जनवरी 2023 से लागू होंगी। हुंडई की किस कार की कीमत कितनी बढ़ेगी, इस बात की जानकारी अब तक कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है परंतु अलग-अलग मॉडल्स और वैरिएंट की कीमतों में होने वाली बढ़ोत्तरी अलग-अलग होगी। हुंडई इंडिया की तरफ से कीमतें बढ़ाने का कारण भी बताया गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि कोरोना के बाद से रॉ मटेरियल की कीमत भी बढ़ गई है। इससे गाड़ियों की प्रोडक्शन कॉस्ट भी पहले से ज़्यादा हो गई है। इसी वजह से कंपनी ने गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है।