
भिलाई नगर, 5 जून। खुर्सीपार थाना अंतर्गत पुराने विवाद को लेकर एक महिला और उसके पति ने पड़ोसी से जमकर मारपीट की है। इस दौरान बांस के डंडे से वार करने पर महिला की आंख, नाक, सिर और हाथ में चोटें आईं हैं। उसे सुपेला हास्पिटल से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सुधा सिंह हंस अपने घर के सामने बैठी थी तभी मोहल्ले की स्वीटी व उसका पति पुरानी बात को लेकर गाली देने लगे। सुधा ने उनको गाली देने से मना किये तो दोनो मिलकर सुधा से मारपीट शुरू कर दी। बांस के डण्डे से स्वीटी के पति ने सुधा को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया। सुधा को रात में ही उपचार के लिए परिजन शासकीय अस्पताल सुपेला ले गयें थे, जहां डाक्टर द्वारा चोट ज्यादा होने से अग्रिम उपचार हेतु दुर्ग अस्पताल रिफर किया गया। सुधा के बेटे यशराज की रिपोर्ट पर खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी दम्पत्ति के खिलाफ धारा 294, 323, 34 और 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।