भिलाई नगर 12 अप्रैल । “हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सेक्टर 9 स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। श्रद्धालु दूर-दूर से पूजा सामग्री लेकर लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। हर कोई प्रभु के दर्शन के लिए आतुर है और मंदिर परिसर भक्तिभाव से ओतप्रोत हो गया है।”

आपको बता दें कि हनुमान जयंती के अवसर पर आज सुबह से ही संकट मोचन हनुमान मंदिर सेक्टर 9 में संकट मोचन भगवान बजरंगबली के दर्शन के लिए लंबी कतार लगी हुई है भक्ति एवं श्रद्धालु कई घंटे खड़े होकर पूजा अर्चना के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। मंदिर पर युवा बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी पहुंच रहे हैं ।

“हनुमान जयंती के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में दिनभर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। भजन-कीर्तन की गूंज के बीच पूजन-अर्चन निरंतर जारी है। दोपहर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया जाएगा। वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है।”