हुडको वॉलीबॉल क्लब की खिलाड़ी का भारतीय वॉलीबॉल बालिका कोचिंग कैंप के लिए चयन

हुडको वॉलीबॉल क्लब की खिलाड़ी का भारतीय वॉलीबॉल बालिका कोचिंग कैंप के लिए चयन


हुडको वॉलीबॉल क्लब की खिलाड़ी का भारतीय वॉलीबॉल बालिका कोचिंग कैंप के लिए चयन

भिलाई नगर 22 मई । भिलाई के हुडको वॉलीबॉल क्लब की खिलाड़ी आकांक्षा बनाफर का चयन भारतीय वाॅलीबाॅल बालिका कोचिंग कैंप के लिए हुआ है। 

भिलाई के हुडको वाॅलीबाॅल क्लब के मुख्य वाॅलीबाॅल कोच  विनोद नायर तथा इनके सहयोगी कोच वी एन सोनी व  राजू काईमल के कुशल मार्गदर्शन व कोचिंग में कुमारी आकांक्षा बनाफर ने अंडर-20 भारतीय वाॅलीबाॅल बालिका कोचिंग कैंप में चयनित होकर प्रदेश का नाम रौशन किया है। कुमारी आकांक्षा बनाफर उभरती हुयी एक उत्कृष्ट वाॅलीबाॅल खिलाड़ी है जिसका हाल ही में चयन छत्तीसगढ़ गर्ल्स वाॅलीबाॅल टीम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए किया गया है। इससे पूर्व भी कुमारी आकांक्षा बनाफर ने वर्ष 2018 में मिनी नेशनल, 2019 में सब जूनियर नेशनल, वर्ष 2021 में जूनियर नेशनल तथा दो बार स्कूल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है। भिलाई के खेल बिरादरी ने इस उपलब्धि पर कुमारी आकांक्षा को बधाई दी है।