सेल कर्मचारियों को इस वर्ष कितना मिलेगा बोनस अब होगा 24 सितंबर को होगा तय, आज की एसपीआईएस बैठक रही बेनतीजा
भिलाई नगर 19 सितंबर । सेल प्रबंधन एवं मान्यता प्राप्त पांच केंद्रीय यूनियन की सेल परफॉर्मेंस इंसेंटिव स्कीम एसपीआईएस की बोनस समझौते को लेकर आयोजित बैठक बिना किसी सहमति के समाप्त हो गई। बोनस समझौता आगामी 24 सितंबर को आयोजित बैठक में तय हो पाएगा ।
आज सेल प्रबंधन एवं मान्यता प्राप्त पांच केंद्रीय यूनियनों के मध्य बोनस (एक्स ग्रेशिया) निर्धारण के लिए दिल्ली में बैठक संपन्न हुई। प्रारंभ में प्रबंधन ने विगत वर्ष की भांति 21000/- की पेशकश की। परंतु यूनियन के द्वारा प्रबंधन के इस प्रस्ताव को सिरे से नकार दिया गया। यूनियन का कहना था कि इस वर्ष सेल को 4 गुना मुनाफा हुआ है। मुनाफे के तुलनात्मक कर्मचारियों को बोनस भी मिलना चाहिए। इसलिए इस वर्ष 4 गुना बोनस प्राप्त करना कर्मचारियों का अधिकार है । इस प्रकार से बोनस राशि 84000 रुपए दिया जाए। परंतु प्रबंधन ने स्पष्ट रूप से यूनियन के इस प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया और आगे चर्चा में कहा कि विगत वर्ष की तुलना में केवल ₹1000 की राशि बढ़ाकर कर्मचारियों को 22,000 रुपए दे पाना ही संभव हो पाएगा। लेकिन यूनियन के द्वारा प्रबंधन द्वारा आंशिक रूप से केवल ₹1000 की राशि बढ़ाए जाने पर असंतुष्ट नजर आए एवं प्रबंधन के इस प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया। कंपनी का लाभांश में कर्मचारियों की हिस्सेदारी है, उनका अधिकार है इसलिए 4 गुना ना सही कम से कम विगत वर्ष की तुलना में 3 गुना बोनस राशि प्राप्त होना चाहिए। परंतु प्रबंधन 22,000 के प्रस्ताव से आगे बढ़ने को तैयार ही नहीं था । जिसके कारण प्रबंधन एवं यूनियन के मध्य सेल परफॉर्मेंस इंसेंटिव स्कीम की इस बैठक में बोनस समझौता नहीं हो सका। इस प्रकार से यह बैठक बेनतीजा नहीं समाप्त हुई। दोनों ही पक्ष बोनस समझौते को लेकर के 24 सितंबर को पुन: बैठक आयोजन को लेकर सहमत हुए अब बोनस समझौता आगामी 24 सितंबर को आयोजित बैठक में हो सकेगा।