🟢 यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे गए रोमांचक सवालों से सरोकार
🟢 कौन सा जीव है – नर और मादा दोनों बच्चों को पिलाते हैं दूध
सीजी न्यूज आनलाईन, 5 अक्टूबर। यूपीएससी (UPSC) की तरफ से आयोजित सिविल सर्विस एग्जाम जितना कठिन होता है, क्या आप जानते हैं कि उसका इंटरव्यू उससे भी ज्यादा कठिन होता है।
आईएएस-आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए इस इंटरव्यू को क्रैक करना पड़ता है। प्री-मेंस एग्जाम में सफल होने के बाद इंटरव्यू में शामिल होना होता है। जिसमें ऐसे-ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिससे दिमाग पूरी तरह हिल जाता है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि सवाल बेहद सरल होता है, कैंडिडेट के पास उसका जवाब भी होता है लेकिन वह इस तरह से पूछा जाता है कि कैंडिडेट उलझ जाता है।
तो आइए जानते हैं देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में पूछे जाने वाले ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब…..
🌐 सवाल- बिल्ली का टॉयलेट क्यों चमकता है बताइए?
🔘 जवाब- बिल्ली के टॉयलेट में फास्फोरस नाम का केमिकल पाया जाता है। फॉस्फोरस अंधेरे में चमकता है, इसी वजह से बिल्ली का टॉयलेट चमकता है।
🌐 सवाल- दुनिया में एक ऐसा भी जीव है, जिसका शरीर बुलेट प्रूफ होता है, आप बता सकते हैं क्या?
🔘 जवाब- दक्षिण अमेरिका में एक जीव पाया जाता है। जिसका नाम है आर्मडिलो.. इस जीव की बॉडी पूरी तरह बुलेट प्रूफ होती है।
🌐 सवाल- हाथी का सूंड तो देखा ही होगा आपने, अच्छा ये बताइए कि हाथी के सूंड में कितनी हड्डियां पाई जाती हैं?
🔘 जवाब- हाथी की लंबी सी सूंड दिखने में जितनी बड़ी होती है, उतनी ही मजबूत भी। हाथी के सूंड में 40,000 मांसपेशियां होती हैं लेकिन हड्डी एक भी नहीं होती।
🌐 सवाल- ये बताइए, एक ऐसा भी जीव होता है, जिसमें नर और मादा दोनों ही अपने बच्चों को दूध पिलाते हैं?
🔘 जवाब- कबूतर एक ऐसा जीव है, जो अपने बच्चों के लिए बहुत ही कम मात्रा में दूध का निर्माण करता है। इसमें नर और मादा दोनों अपने गले के निचले हिस्से में दूध का निर्माण करते हैं। बच्चे के जन्म पर नर-मादा अपने बच्चे को दूध पिलाते हैं।