सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 26 फरवरी। होली पर्व को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर पुलिस द्वारा एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर फरार, निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश और फरार वारंटियों को अभियान चलाकर की गई तस्दीक में 208 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हाल ही में शुरू किए गए इस अभियान में बिलासपुर के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एसपी संतोष सिंह ने बताया कि जिला में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी है। अब तक विभिन्न थानों के माध्यम से 208 आरोपी को तलाश कर जेल दाखिल किया गया है।