HMS यूनियन ने षष्ठीपूर्ति पर सेवानिवृत हो रहे पदाधिकारीयों का किया सम्मान

HMS यूनियन ने षष्ठीपूर्ति पर सेवानिवृत हो रहे पदाधिकारीयों का किया सम्मान


भिलाई नगर 22 अगस्त। भिलाई श्रमिक सभा एचएमएस यूनियन ने अपने सेवा निवृत हो रहे यूनियन पदाधिकारीयों के सम्मान में एक सम्मान समारोह जोरको कैफे सेक्टर 10 में आयोजित किया। अध्यक्ष हरिराम यादव तथा महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने सेवानिवृत हो रहे साथियों देव सिंह चौहान (उप महासचिव) आदित्य माथुर (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) संजय पांडेय (वरिष्ठ सचिव) का माला, शाल, श्रीफल से सम्मान किया, तथा उपस्थित सभी पदाधिकारी ने माला पहनाकर सम्मान किया ।

यूनियन के अध्यक्ष हरिराम यादव ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत हो रहे साथियों के अच्छे स्वास्थ्य तथा सुखद भविष्य की कामना की।
महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने यूनियन की गतिविधियों में भाग लेने का आग्रह किया एवं कहा कि जिस प्रकार से अपने कर्मचारियों के हित में कार्य किए हैं, आपके अनुभव का लाभ यूनियन के युवा पदाधिकारियों को मिलना चाहिए आपके मार्गदर्शन में यूनियन कार्य करेगी।
इस अवसर पर व्ही के सिंह, संजय शर्मा, उमापति राव, धर्मेंद्र बंजारे, बृज कुमार सिंह, साजिद हुसैन, इंद्रजीत सिंह, रघुवर गोंड, कृष्ण बलराम यादव, ओमप्रकाश पासवान, आदि उपस्थित थे।