टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद खुलकर बोले हिटमैन रोहित शर्मा

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद खुलकर बोले हिटमैन रोहित शर्मा


🛑 अपने विस्फोटक बयान से जमकर मचाया तहलका


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 12 मई। भारत के महान ओपनर रोहित शर्मा ने हाल ही में अपने फैंस को तगड़ा झटका दे दिया. ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अचानक टेस्ट क्रिकट से संन्यास ले लिया. अब रोहित शर्मा केवल वनडे फॉर्मेट में ही क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा अब खुलकर बयान दे रहे हैं. भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा जमकर बोले हैं.

रोहित शर्मा ने कहा, ‘मैंने बहुत आलोचना का सामना किया है, यहां तक कि अनावश्यक आलोचना भी. मैं यह नहीं कह सकता कि आलोचना किसी को प्रभावित नहीं करती है. यह कुछ लोगों को प्रभावित कर सकता है और दूसरों को नहीं, लेकिन मेरे लिए, अब ऐसा नहीं है. समय के साथ, आप इससे निपटना सीख जाते हैं. किसी भी खिलाड़ी के लिए आलोचना का सामना करना करियर का हिस्सा है, लेकिन मैं जिस चीज का समर्थन नहीं करता, वह है अनावश्यक आलोचना.’

रोहित शर्मा ने आलोचकों को जमकर लताड़ा

रोहित शर्मा ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपनी कमजोरी के बारे में चर्चा की है. रोहित शर्मा ने कहा, ‘बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने मेरे आउट होने के बारे में बहुत कुछ कहा गया है. ठीक है, ऐसा होता है. यह खेल का हिस्सा है, लेकिन अगर आप हर टिप्पणी का बचाव करते हैं, तो आप अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. खुद का बचाव करना मेरा काम नहीं है.’

यह बेकार है…’

रोहित शर्मा ने अपने नेचुरल टैलेंट और लीडरशिप को लेकर दिए बयान से हर किसी को हैरान कर दिया है. रोहित शर्मा ने कहा, ‘यह बेकार है. कुछ भी नेचुरल नहीं होता. नेचुरल टैलेंट दिखाने के लिए बहुत प्रयास करने पड़ते हैं. लोग ‘नेचुरल टैलेंट’ के पीछे की कड़ी मेहनत को नहीं देखते. चाहे वह खिलाड़ी हो या नेता, यह सब घंटों की मेहनत से आता है, जादू से नहीं. मैंने खुद एक गेंदबाज के रूप में शुरुआत की थी.’

वनडे क्रिकेट से संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी

रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों का भी जवाब दिया है. रोहित शर्मा ने साफ कहा है कि उन्होंने अभी तक क्रिकेट को खत्म नहीं किया है, उन्हें पता है कि कब तक खेलना है. हिटमैन ने कहा, ‘मैं पहले जैसा खेलता था, मैं अपना समय लेता था. पहले मैं पहले 10 ओवर में 30 गेंदें खेलता था और सिर्फ 10 रन बनाता था, लेकिन अगर मैं अब 20 गेंदें खेलता हूं, तो मैं 30-35 या 40 रन क्यों नहीं बना सकता? और जिन दिनों मैं तेजी से आगे बढ़ता हूं, तो पहले 10 ओवर में 80 रन बनाना बिल्कुल भी बुरा नहीं है. अब मैं ऐसा ही सोचता हूं.’

मैं जो कर रहा.. उससे टीम को मदद मिल रही

रोहित शर्मा ने कहा, ‘मैंने वो रन बनाए हैं.. जो मुझे बनाने थे. अब, मैं क्रिकेट को एक अलग तरीके से खेलना चाहता हूं. मैं इनमें से किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले रहा हूं. यह मत सोचो कि चीजें बस ऐसे ही चलती रहेंगी, कि मैं 20 या 30 रन बनाता रहूंगा और खेलता रहूंगा. जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं मैदान पर वो नहीं कर पा रहा हूं जो मैं करना चाहता हूं, मैं खेलना बंद कर दूंगा. यह पक्का है, लेकिन अभी, मैं जानता हूं कि मैं जो कर रहा हूं, उससे अभी भी टीम को मदद मिल रही है.’