सीजी न्यूज ऑनलाइन 5 जून। राजधानी के तेलीबांधा चौक में हिट एंड रन की एक और घटना हुई। तेज रफ्तार पिकअप वाहन चालक ने ड्यूटी पर तैनात दो ट्रैफिक जवान को मारी ठोकर मारकर फरार हो गया। भागते समय उसके राह चलते कई वाहनो को भी ठोकर मारता रहा।
ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक सिपाही केशव क्षत्रिय और रज्जब खांन को चोटें आई हैं । दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया । ड्राइवर पिकअप समेत मौके से फरार है। तेलीबांधा थाना पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिए उसे ट्रेस कर रही है।पिछले माह इसी सड़क पर हिट एंड रन की दो घटनाएं हुई थी जिसमें दो लोगों की मोत हो गई थी।