दुर्ग, 6 जुलाई। उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज कोड़िया भनपुरी रोड पर अज्ञात वाहन द्वारा बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। इस घटना में मौके स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। युवक ग्राम अंडा का रहने वाला था। इस घटना से आक्रोशित ग्राम हनोदा कोड़िया के ग्रामीणों के द्वारा सरपंच के नेतृत्व में चक्का जाम कर दिया गया।

उतई थाना प्रभारी शिव चंद्र ने बताया कि आज दोपहर 3:00 बजे के लगभग कैलाश महिलांगे 28 वर्ष अपनी बाइक से ग्राम अंडा जा रहा था। ग्राम कोड़िया भनपुरी मार्ग पर अज्ञात वाहन के द्वारा उसे जोरदार ठोकर मार दी गई। घटना के बाद वाहन फरार हो गया। परंतु हादसे में कैलाश महिलांगे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा ग्राम कोड़िया के सरपंच खुमान निषाद के नेतृत्व में सड़क जामकर धरने पर बैठ गए।

सरपंच खुमान निषाद ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से इस सड़क के निर्माण की मांग लंबित है लगातार ग्रामीणों के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य करने की गुहार लगाते रहे। परंतु मार्ग निर्माण की स्वीकृति के बाद भी कार्य नहीं हो सका। इसकी जानकारी लगातार समय-समय पर दूर ग्रामीण विधायक को दी जाती रही परंतु कार्य नहीं हो सका है।

ग्राम कोड़िया के उपसरपंच कुलेश्वर निर्मलकर ने कहा कि इस जर्जर मार्ग के कारण आए दिन ग्रामीण दुर्घटना का शिकार होते हैं इसके पूर्व गांव के ओंकार रामप्रसाद साहू जगन राम दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। जिला प्रशासन की ओर से इस जर्जर मार्ग के संधारण के कार्य का निराकरण नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस धरना प्रदर्शन में ग्राम कोड़िया के पंच मंजू यादव अनीता निषाद रेखा निषाद ज्ञानेश्वर साहू तिलक निषाद जगत निषाद अमेरिका बाई, जितेंद्र साहू सहित अनेक ग्रामीण शामिल हुए।