भिलाई नगर 14 नवंबर। सीपीएफ अस्थाई लोन शीघ्र शुरू करने की मांग को लेकर आज हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन सीटू ने मुख्य महाप्रबंधक (एच आर) के नाम पर महा प्रबंधक विकास चंद्रा को पत्र सौपा।
यूनियन द्वारा इस पत्र में उल्लेखित किया गया है कि पीएफ फंड के अस्थाई लोन पर ब्याज की नए व्यवस्था लागू करने सम्बन्धी सर्कुलर जारी कर बीएसपी कर्मियों को अपने सीपीएफ से अस्थाई लोन लेने सम्बंधित माड्यूल को अगले आदेश तक बंद किया गया है। चूंकि कर्मियों को अपने आवश्यकतानुसार बच्चों की शादी, पढ़ाई एव अन्य कार्यों के लिए जब भी रुपयो की आवश्यकता होती है वे सीपीएफ से अस्थाई लोन लेते है। किन्तु सीपीएफ से अस्थाई तौर पर लोन लेने की व्यवस्था बंद है जिससे कर्मी परेशान हो रहे हैं। इन परिस्थितियों में प्रबंधन को कर्मियों को सीपीएफ से अस्थाई लोन लेने हेतु यथाशीघ्र सर्कुलर जारी कर पुन: यह सुविधा बहाल की जानी चाहिए।