नवा रायपुर में तेज रफ्तार का कहर, पोल से टकराई कार, लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर

नवा रायपुर में तेज रफ्तार का कहर, पोल से टकराई कार, लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर


सीजी न्यूज ऑनलाइन 11 मई। नवा रायपुर में फिर तेज रफ्तार का कहर नजर आया। सेक्टर 17 में तेज रफ्तार इंडिगो कार विद्युत खंभे से टकराई गई। खंभे से टकराने के बाद कार में आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से कार चालक जिंदा जल गया । जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कार में सवार 2 युवक घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्सीडेंट के बाद कर का इंजन 30 फुट दूर जा गिरा।

मंदिर हसौद थाना इलाके का मामला है। सेक्टर 17 कोटराभाठा में देर रात करीब 2 दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कर पोल से जा टकरा गई। एक्सीडेंट के बाद कर में आग लग गई और वह जलकर रात हो गई। कार चालक गौतम सतवानी 21 साल निवासी शद्दानी दरबार बोरियाकला की कार में जिंदा जलने से मौत हो गई। कार सवार प्रियांशु सचदेव और अभिराज सिंह को गंभीर चोटे आयी है। इस मामले की मंदिर हसौद पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।