Chhattisgarh में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में युवक की मौत

Chhattisgarh में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में युवक की मौत


सीजी न्यूज ऑनलाइन 9 अप्रैल। राजधानी में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार देर रात पहले धरसीवां थाना क्षेत्र में एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।

इस हादसे में तेलीबांधा स्थित विधायक कॉलोनी का रहने वाला उज्जवल नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के दौरान उज्जवल को सिर और चेहरे पर गहरी चोटें आईं।

स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा किस वाहन से हुआ।