🛑 कुम्हारी ओवर ब्रिज के नीचे की घटना, एक ही दुपहिया वाहन में तीन लोग थे सवार
![](https://cgnewsonline.com/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2024-12-27-at-14.50.29_9a708e86.jpg)
भिलाई नगर 18 जनवरी। कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरमियानी रात्रि 1:30 बजे के करीब गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार दुपहिया वाहन ने कार को जोरदार ठोकर मारी दी। इस दुर्घटना में दोपहिया सवार एक युवक एवं एक युवती की मौत हो गई। जबकि एक युवती को गंभीर स्थिति में अस्पताल में दाखिल कराया गया। कुम्हारी पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि दरमियानी रात्रि 1:30 के करीब खारुन ग्रीन निवासी हर्ष साहू नेहा भास्कर एवं नीतू वर्मा सभी 19 वर्ष कल रात को स्टेशन चौक कुम्हारी ढाबा से खाना खाने के पश्चात लौट रहे थे। तीनों एक ही दोपहिया वाहन में सवार थे। गलत दिशा से तेज रफ्तार चलते हुए कुम्हारी ओवर ब्रिज के नीचे सड़क पर सामने से आ रही कार क्रमांक सीजी 07 बीड़ी 6641 को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में घटनास्थल पर ही युवक हर्ष साहू की मौत हो गई जबकि इलाज के दौरान नेहा भास्कर ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक सभी खारून ग्रीन निवासी थे। सीसीटीवी फुटेज में दुपहिया वाहन की स्पीड ज्यादा होना दिखाई दिया है सामने से आ रही कर को देखकर दो पहिया वाहन का संतुलन बिगड़ गया था एवं लहराते हुए आने के कारण कार चालक पूर्व से ही संभाल गया था। परंतु दुपहिया वाहन चालक ने कर को ठोकर मारी और बोनट में फंस गए थे। फिलहाल कुम्हारी पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।