छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार का कहर : अनियंत्रित बाइक गिरी खाई में, दो दोस्तों की मौत

छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार का कहर : अनियंत्रित बाइक गिरी खाई में, दो दोस्तों की मौत


सीजी न्यूज ऑनलाइन 28 दिसंबर । लेमरू थाना क्षेत्र के बंजारी डांड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम की है, जब तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर बेकाबू होकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

घटना देवपहरी पंचायत के आश्रित ग्राम कनसरा के पास की है। मृतक युवक अमृत गोंड़ (20) और राजेश गोंड़ (19) हैं। मोड़ पर उनकी बाइक नियंत्रण खोने के कारण गहरी खाई में गिर गई।

जब देर रात तक दोनों युवक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। घटनास्थल पर दोनों के शव मिले और बाइक क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी। सूचना मिलने पर लेमरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए लेमरू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।