🔴 युवक सेक्टर 7 का, युवती की नहीं हुई शिनाख्त
भिलाई नगर 15 अगस्त। सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेहरू नगर तिराहा के पास नेशनल हाईवे रोड पर अभी-अभी एक बाइक स्वराज माजदा ट्रक में जा घुसा। इस हादसे में मौके स्थल पर ही युवती की मौत हो गई जबकि इलाज के दौरान लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
सुपेला थाना प्रभारी शिव कुमार यादव ने बताया कि रात्रि 8:00 बजे के करीब गुरुद्वारा तिराहा के पास तेज रफ्तार बाइक सिग्नल पर स्वराज माजदा ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में बाइक के पीछे बैठी मौके स्थल पर ही युवती की मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जबकि बाइक चल रहा हीरालाल वर्मा 39 वर्ष निवासी सेक्टर 7 को इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सुपेला पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।