दुर्ग 17 जुलाई । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा भारत सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना से प्राप्त निर्देशानुसार आजादी के अमृतमहोत्सव से संबंधित ’’मेरी माटी मेरा देश’’ गतिविधि के अंतर्गत ’’पंचतत्व (आकाश, अग्नि, वायु, जल एवं पृथ्वी) एवं प्रकृति’’ विषय पर विश्वविद्यालय स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता आयोजित की गई है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में प्रत्येक महाविद्यालय से अधिकतम 05 नियमित विद्यार्थियों द्वारा 04 मिनट अवधि के वीडियो बनाकर विश्वविद्यालय के ईमेल आई डी [email protected] पर 25 जुलाई तक भेजा जाना है। कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय में प्राप्त वीडियो के मूल्यांकन हेतु एक विषेषज्ञ समिति श्रेष्ठ 10 वीडियो को चयनित करेगी। इन चयनित 10 प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में स्वयं भौतिक रूप से उपस्थित होकर पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण उपरोक्त विषय पर देना होगा। प्रस्तुतिकरण की तिथि की घोषणा पृथक से की जावेगी। सर्वश्रेष्ठ पांच प्रस्तुतकर्ता को विश्वविद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। वीडियो निर्माण के दौरान प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उपरोक्त विषय पर स्वयं 04 मिनट की अवधि के अंतर्गत विचार प्रस्तुत करना है तथा वीडियो के प्रारंभ में अपना नाम, कक्षा का नाम, विषय तथा महाविद्यालय का नाम एवं मोबाईल नंबर प्रतिभागी विद्यार्थी द्वारा प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य है। इस जानकारी के अभाव में प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जायेगी।