दुर्ग 10 दिसंबर । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग को छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के एक सप्ताह के कैंप आयोजन करने की जिम्मेदारी राज्य शासन द्वारा सौंपी गई हैं। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक, डाॅ. आर. पी अग्रवाल ने बताया कि जनवरी 2023 के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय कैंप में 08 विश्वविद्यालय के लगभग 250 स्वयं सेवक एवं 50 एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तथा जिला संगठक हिस्सा लेंगे। इस आशय का निर्णय मंत्रालय, महानदी भवन में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त, श्रीमती शारदा वर्मा ने कीं। राज्य एनएसएस की संपर्क अधिकारी तथा पदेन उपसचिव, सुश्री नीता बाजपेयी सहित छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों के एनएसएस जिला संगठक इस बैठक में उपस्थित थें।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा ने विश्वविद्यालय को राज्य स्तरीय एनएसएस कैंप की मेजबानी की जिम्मेदारी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय इस कैंप का आयोजन पूरी जिम्मेदारी के साथ गरिमापूर्ण ढंग से अपने संबद्ध महाविद्यालयों में से किसी एक महाविद्यालय में करेगा। कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि इस 07 दिवसीय राज्य स्तरीय कैंप के दौरान एनएसएस से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों जैेसे- सामाजिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक, स्वच्छता, शिक्षा स्वास्थ्य, जैसे बिन्दुओं पर केंद्रीय होंगी। जिस भी महाविद्यालय में यह कैंप आयोजित होगा उसके समीपस्थ स्थित ग्राम को उपरोक्त बिन्दुओं पर आधारित गतिविधियों के माध्यम से लाभांवित किया जायेगा।
विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस राज्य स्तरीय आयोजन हेतु विभिन्न महाविद्यालयों से प्राप्त आवेदनों पर विश्वविद्यालय प्रशासन विचार विमर्श कर रहा हैं स्थान चयन के लिए कुलपति द्वारा एक समिति गठित की गई है जो अंतिम निर्णय लेगी। इसके अलावा एनएसएस समन्वयक, डाॅ. आर. पी. अग्रवाल के नेतृत्व में कैंप के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियां गठित की गई हैं।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग को राज्य स्तरीय एनएसएस कैंप की मिली मेजबानी, 1 सप्ताह के आयोजन में 8 विश्वविद्यालय के 250 स्वयंसेवक होंगे शामिल

