हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा द्वितीय,चतुर्थ, षष्टम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए बनाए परीक्षा केंद्र, पढ़ें पूरी सूची
दुर्ग 28 अप्रैल । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी द्वितीय / चतुर्थ / षष्टम सेमेस्टर परीक्षा- मई-जून 2022 के लिए परीक्षा केन्द्र अधिसूचित कर दिए गए हैं।
2804 by on Scribd
विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉक्टर राजमणि पटेल ने जारी आदेश में उल्लेखित किया है कि स्नातकोत्तर परीक्षा – द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के लिए 37 परीक्षा केन्द्रो महाविद्यालय से संबद्ध शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में बनाए गए हैं। बी एड, एम एड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । बी पी एड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के लिए एक परीक्षा केंद्र एवं पीजी डिप्लोमा इन योगा एजुकेशन एंड फिलासफी द्वितीय सेमेस्टर के लिए चार, डीसीए, पीजीडीसीए द्वितीय सेमेस्टर के लिए 17, एलएलबी द्वितीय चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर के लिए 4 एवं बीबीए द्वितीय चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर के लिए चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र की सूची इस प्रकार है