हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं ब्लैंडेड मोड में 25 मई से, स्नातक रेगुलर एवं प्राइवेट विद्यार्थी 10 अप्रैल से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं ब्लैंडेड मोड में 25 मई से, स्नातक रेगुलर एवं प्राइवेट विद्यार्थी 10 अप्रैल से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र


हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं ब्लैंडेड मोड में 25 मई से, स्नातक रेगुलर एवं प्राइवेट विद्यार्थी 10 अप्रैल से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र

दुर्ग 4 अप्रैल । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं ब्लैंडेड मोड में थ्योरी परीक्षा 25 मई से आयोजित किया जाना प्रास्तावित है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव, परीक्षा, डाॅ. राजमणि पटेल ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं एवं प्रोजेक्ट वर्क संबंधी परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से 15 मई से 25 मई के मध्य आयोजित की जायेंगी। डाॅ. पटेल के अनुसार सभी द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम् सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 मई से 10 जून के मध्य संचालित होंगी।

डाॅ. पटेल ने बताया कि वर्तमान में वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन संबंधी संपूर्ण तैयारी की जा चुकी हैं। आज विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर प्राइवेट परीक्षा तथा होटल मैनेजमेंट, बी.लिब एवं बीसीए के नियमित परीक्षार्थियों ने जाकर विश्वविद्यालय द्वारा जारी उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त की। 05 अप्रैल से आरंभ होने वाली इन स्नातकोत्तर प्राइवेट परीक्षा के प्रश्न पत्र प्रातः 08 बजे विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दिये जायेंगे। विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा जारी उत्तर पुस्तिका पर अपना हस्तलिखित उत्तर लिखकर दोपहर 12ः00 से 3ः00 बजे के मध्य संबंधित परीक्षा केन्द्र में जमा करना होगा। उत्तर पुस्तिका जमा करने के दौरान विद्यार्थी को अपना परीक्षा प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।उपकुलसचिव, परीक्षा, डाॅ. पटेल ने जानकारी दी कि श्रेणी सुधार हेतु वार्षिक परीक्षा  में शामिल होने वाले स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को पूर्व एवं अंतिम वर्ष के प्रश्न पत्र एक ही दिन में हल करने होंगे। इसके लिए उन्हें अतिरिक्त समय उत्तर पुस्तिका जमा करने हेतु प्रदान किया जायेगा। डाॅ. पटेल ने बताया कि 16 अप्रैल से आरंभ होने वाली रेगुलर तथा प्राइवेट स्नातक परीक्षाओं के परीक्षा प्रवेश पत्र 10 अप्रैल से विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। विद्यार्थी उसे डाउनलोड कर अपने संबंधित परीक्षाकेन्द्रों से उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करे सकेंगे।