हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में वार्षिक परीक्षाओं के 51 में से 21 परीक्षा परिणाम घोषित, एम.काॅम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु पोर्टल खुला

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में वार्षिक परीक्षाओं के 51 में से 21 परीक्षा परिणाम घोषित, एम.काॅम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु पोर्टल खुला


हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में वार्षिक परीक्षाओं के 51 में से 21 परीक्षा परिणाम घोषित, एम.काॅम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु पोर्टल खुला

दुर्ग 17 अगस्त । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में वार्षिक परीक्षाओं के 51 में से 21 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। अधिकांश परीक्षा परिणामों में विद्यार्थियों की सफलता का प्रतिशत् 90 से उपर रहा है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डाॅ. सी.एल.देवांगन तथा उपकुलसचिव, परीक्षा, डाॅ. राजमणि पटेल ने बताया कि कल घोषित परीक्षा परिणामों में एम.ए. लोकप्रशासन पूर्व एम.ए. मनोविज्ञान अंतिम, तथा बी.ए.बी.एड. भाग तीन इन सभी कक्षाओं का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत् रहा। इन कक्षाओं के अलावा घोषित परिक्षा परिणामों में बी.सी.ए. भाग-एक एवं दो के परीक्षा परिणामों में 98.5 प्रतिशत् विद्यार्थियों ने सफलता अरिजीत कीं। एम.ए. अंतिम-संस्कृत की परीक्षा में 84 प्रतिशत् छात्र सफल रहें। कुलसचिव, डाॅ. देवांगन ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष आयोजित वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन ओपन बुक पद्धति से आयोजित हुई थीं।  जिसमें विद्यार्थियों की सफलता का प्रतिशत् काफी अधिक हैं।

कुलसचिव, डाॅ. देवांगन के अनुसार जिन अंतिम वर्ष ी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित हो रहे हैं उनके आधार पर स्नातकोत्तर कक्षाओं के प्रथम वर्ष थवा प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय शीघ्र प्रवेश पोर्टल खोलेगा। इसी क्रम में 18 अगस्त 2021 से एम.काॅम प्रथम सेमेस्टर में नियमित विद्यार्थी के रूप में ऑनलाइन प्रवेश हेतु पोर्टल खुल जायेगा। विद्यार्थी नियमित रूप से विश्वविद्यालय के अधिकृत प्रवेश पोर्टल का अवलोकन करते रहें। इस वर्ष स्नातक स्तर की प्रथम वर्ष की कक्षाओं में अभी तक विश्वविद्यालय को ऑनलाइन रूप से प्रवेश हेतु लगभग अस्सी हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। अंतिम स्थिति 20 अगस्त 2021 तक प्राप्त आवेदनों को संबंधित महाविद्यालयों में भेजा जायेगा। जहां महाविद्यालय प्राविण्यता के आधार पर प्रवेश सूची जारी करेंगे।

डाॅ. देवांगन ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 31 अगस्त 2021 तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण रूप से संपादित करने का निर्देश समस्त महाविद्यालयों को दिया गया है। प्रवेश प्रक्रिया संपादन के दौरान प्रत्येक महाविद्यालय एवं विद्यार्थियों को कोविड-19 प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन करना भी अनिवार्य है। प्रत्येक महाविद्यालय को विद्यार्थियों की सुविधा के लिए महाविद्यालय में प्रमुख स्थान पर जिम्मेदार कर्मचारी युक्त हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश भी प्रसारित किये गये हैं।