सीजी न्यूज ऑनलाइन 06 जुलाई। छत्तीसगढ़ में आज एवं कल पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है जबकि दुर्ग सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के द्वारा व्यक्त की गई है।
छत्तीसगढ़ के रविवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। जिस वजह से निचली कॉलोनियों में पानी भर गया है।बता दें कि मौसम विभाग ने आज कोरबा, मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इन 5 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
इसके अलावा रायपुर, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, बेमेतरा, बालोद सहित 17 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट है। खासकर उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। रायपुर में देर रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। गरियाबंद जिले के राजिम-फिंगेश्वर क्षेत्र में भी झमाझम बारिश हुई, जिससे खेतों में पानी भर गया है।
इन जिलों में तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा
जांजगीर-चांपा, रायगढ़ बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया बलरामपुर में मेघ गर्जना आकाशीय बिजली तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना है
दुर्ग सहित इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, बलोदा बाजार, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, जांजगीर चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली में मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के द्वारा इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।