सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 3 मई। कल शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और इस फैसले के फौरन बाद उन्होंने नया अध्यक्ष चुनने के लिए 15 सदस्यों की एक कमेटी भी बना दी। यह कमेटी अभी अभी सुबह 11:30 बजे बैठक शुरू कर चुकी है जिसमें अहम फैसले होने की संभावना है।
इस कमेटी में प्रफुल्ल पटेल, सुनील तडकारे, केके शर्मा, पीसी चाको, अजीत पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र अह्वाद, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़ शामिल हैं।
आपको बता दें कि शरद पवार भी आज सुबह 10:30 बजे पार्टी दफ्तर पहुंच गए। वे यहां पार्टी नेताओं-कार्यकताओं से 1 बजे तक मिलेंगे। पवार ने कहा कि इस्तीफा वापस के लिए मुझ पर बड़ा दबाव है। पार्टी कार्यकर्ता पवार का फैसला मानने को तैयार नहीं हैं। वे उनसे इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहे हैं। अजीत पवार ने कल कहा था कि साहब अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने दो-तीन दिन का समय मांगा है।
आज अजित पवार के घर पार्टी विधायकों की बैठक हुई। सुबह राजेन्द्र सिंघने, उमेश पाटिल और प्राजक्त कानपुरे शरद पवार से मिलने उनके घर सिल्वर ओक पहुंचे थे। पार्टी प्रवक्ता उमेश पाटिल ने बताया- मैं पवार साहब से मिलकर आया हूं। उन्होंने कहा कि सोच-समझकर फैसला लिया गया है। लीडरशिप और अध्यक्ष दोनों अलग-अलग चीजें हैं। पार्टी का अध्यक्ष भले कोई हो, नेतृत्व हमेशा मेरा रहेगा। कार्यकर्ता मुझे हमेशा पार्टी के लीडर के तौर पर देखेंगे। इसमे कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओ का मन है कि पवार साहब ही अध्यक्ष रहें।
इस्तीफा वापस लेने के लिए कार्यकर्ताओं का भारी दबाव 🔵 अजीत पवार भी पार्टी दफ्तर पहुंचे 🟡 NCP का नया अध्यक्ष चुनने कमेटी की अभी अभी शुरू हुई बैठक