मंडई मेला में जबरदस्त पुलिसिंग, 70 मनचलो से उतरवाए गए लोहे के कड़े

मंडई मेला में जबरदस्त पुलिसिंग, 70 मनचलो से उतरवाए गए लोहे के कड़े


🔴दुर्ग पुलिस की अनूठी कार्रवाई की समाज में हुई प्रशंसा

दुर्ग, 28 अक्टूबर। असामाजिक किस्म के मनचलों के हाथों से लोहे का कड़ा दुर्ग पुलिस के द्वारा उतरवाया गया। रानीतराई क्षेत्र में मड़ई मेला में पहनकर सभी घूम रहे थे। 70 लोहे का कड़ा पुलिस ने जप्त किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि 27 अक्टूबर को रानीतराई मड़ई मेला कार्यक्रम के दौरान मेला शांतिपूर्ण संपन्न करने के मकसद तथा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर पुलिस व्यवस्था लगाकर असामाजिक तत्वों एवं संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी ।

मेला के दौरान दुर्ग पुलिस द्वारा अभियान चलाकर बड़े-बड़े लोहे का कड़ा पहनकर घूम रहे असामाजिक किस्म के युवकों से कड़ा निकलवा कर हिदायत दिया गया। अभियान के दौरान करीब 70 युवकों के लोहे के कड़े निकलवाए गए । इस अभियान से मेला शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ।