17 माह की अबोध बच्ची की आवाज सुनकर पति पहुंच कमरे में, तब तक फांसी लगा चुकी थी पत्नी, स्मृति नगर चौकी का मामला,

17 माह की अबोध बच्ची की आवाज सुनकर पति पहुंच कमरे में, तब तक फांसी लगा चुकी थी पत्नी, स्मृति नगर चौकी का मामला,


भिलाई नगर 18 सितंबर। स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत विवाहित महिला द्वारा व्हाट्सएप स्टेटस में सुसाइडल नोट लिखकर आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 17 माह की अबोध बालिका की आवाज सुनकर पति जब कमरे में घुसा तो नजारा देखकर परेशान हो गया। फिलहाल स्मृति नगर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
स्मृति नगर पुलिस के मुताबिक मृतिका रोशनी मिश्रा पति प्रशांत मिश्रा कृष्ण ग्रीन सिटी मैं रहती थी। कल पति गणेश उत्सव कार्यक्रम में गया हुआ था। प्रशांत मिश्रा के देर से आने पर दोनों के मध्य आज सुबह विवाद हुआ था इसके बाद महिला अपनी 17 माह की अबोध बालिका को लेकर घर के प्रथम मंजिल में स्थित कमरे में चली गई । थोड़ी देर बाद बच्ची के द्वारा मम्मी मम्मी जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर पति प्रशांत मिश्रा कमरे में पहुंचा तो पत्नी फांसी लगा चुकी थी। स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि महिला के द्वारा फांसी लगाने के पूर्व व्हाट्सएप स्टेटस में सुसाइडल नोट लिखा है जिसमें उल्लेखित किया कि वह अपनी इच्छा यह कदम उठाया है। परिवार से कोई भी जिम्मेदार नहीं है।