सुने घर से 235 ग्राम के स्वर्ण आभूषण चोरी करने वाले तीन आरोपी 3 पकड़ाए,साढ़े 11 लाख कीमत के आभूषण मोबाइल फोन जप्त, जेवर खरीददार को रायपुर से पकड़ा पुलिस ने

सुने घर से 235 ग्राम के स्वर्ण आभूषण चोरी करने वाले तीन आरोपी 3 पकड़ाए,साढ़े 11 लाख कीमत के आभूषण मोबाइल फोन जप्त, जेवर खरीददार को रायपुर से पकड़ा पुलिस ने


सुने घर से 235 ग्राम के स्वर्ण आभूषण चोरी करने वाले तीन आरोपी 3 पकड़ाए,साढ़े 11 लाख कीमत के आभूषण मोबाइल फोन जप्त, जेवर खरीददार को रायपुर से पकड़ा पुलिस ने

दुर्ग 10 सितंबर । कोल इंडिया लिमिटेड से सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक के सूने घर से 235 ग्राम स्वर्ण आभूषण चोरी करने वाले  तीन आरोपियों को मोहन नगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया है । मुख्य आरोपी शंकरनाथ उर्फ बिटू पूर्व में हत्या का प्रयास एवं मोबाईल चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपियों से 235 ग्राम सोने के जेवरात, चांदी का पायल, बिछिया , 4 नग मोबाईल

तीन लेडिज हाथ घड़ी तथा नगदी रकम 3000 कुल कीमती करीबन 11 लाख 50 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक  दुर्ग कौशलेंद्र पटेल मार्गदर्शन में बढ़ते चोरी के मामलो को मद्देनजर नियंत्रण व

अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में बीट प्रणाली को मजबूत कर त्वरित कार्यवाही कर घर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। प्रार्थी पुरुषोत्तम जयंत चौधरी पिता

पुरुषोत्तम कृष्ण चौधरी उग 70 साल निवासी साकेत कालोनी शीतला मंदिर के पास कातुलबोर्ड थाना मोहन नगर कोल इंडिया लिमिटेड से सेवानिवृत्त अधिकारी है 12 अगस्त को अपने घर में ताला लगाकर अपने छोटे भाई से

मिलने सेक्टर 02 मिलाई गया थे ।  देर रात्रि अपने घर वापस आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुला हुआ था । जिसमें रखे सोने एवं चांदी के आभूषण को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी दो वर्ष पूर्व पत्नी के निधन के बाद अकेला निवासरत है। घटना दिनांक को अपने रिस्तेदार के यंहा सेक्टर एरिया में गया था जो रात्रि

करीबन 11 बजे वापस आया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग में अपराध क्रमांक 291/2021 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर टीम बनाकर

लगातार ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत् निगाह रखी गई जो आय से अधिक अनाप शनाप खर्च कर

रहा तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ कर क्षेत्र में मुखबिर लगाया गया था, मुखबिरी सूचना पर आरोपी शंकर नाथ उर्फ बिट्टू , आकाश यादव उर्फ गोल्डी को अग्रसेन चौक दुर्ग के पास से

घेराबंदी कर पकड़ा गया । जिनसे पूछताछ करने पर 12 अगस्त को साकेत कालोनी में सुने मकान का ताला तोडकर प्रवेश कर आलमारी से सोने एवं चांदी के जेवरात, मोबाईल, घड़ी, चिल्हर पैसा चोरी करना बताये एवं चोरी के कुछ माल को अपने साथी के साथ मिलकर करन पाटिल पिता

भरत पाटिल उम्र 25 साल साकिन गोल बाजार रायपुर को बेचना बताये आरोपियों के कब्जे से कुल 235 ग्राम सोने के जेवरात, चांदी का पायल, बिछिया , 4 नग मोबाईल , तीन लेडिज हाथ घड़ी तथा नगदी रकम 3000 कुल कीमती करीबन 11.50,000 को जप्त किया गया। प्रकरण में धारा 34, 411 भादवि.जोड़ी गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। रिकवरी में रायपुर पुलिस का भी विशेष सहयोग रहा तथा थाना मोहन नगर के आरक्षक सगत भारती का संदेहियों पर सतत निगरानी रखते हुए सही मुल्जिम की पता तलाश विशेष भूमिका रही। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में धाना मोहन नगर के सउनि, प्रमोद सिंह एवं थाना मोहन नगर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपियों में शंकर नाथ उर्फ बिट्टू पिता रूपेश नाथ उम्र 21 साल साकिन कानुलबोर्ड शीतला मंदिर के पास थाना मोहन नगर दुर्ग, आकाश यादव उर्फ गोल्डी पिला रविकान्त यादव उम्र 21 साल सकिन सिंधिया नगर हनुमान नगर आटा चक्की के पास थाना मोहन नगर,दुर्ग, करन पाटिल पिता भरत पाटिल उम्र 25 साल साकिन गोल बाजार रायपुर शामिल हैं।