डायरिया फैलने के बाद पहुंचा स्वास्थ्य एवं निगम अमला, खानापूर्ति के लिए लिया गया पानी का सैंपल, प्रभावितों की संख्या बढ़कर हुई एक दर्जन

डायरिया फैलने के बाद पहुंचा स्वास्थ्य एवं निगम अमला, खानापूर्ति के लिए लिया गया पानी का सैंपल, प्रभावितों की संख्या बढ़कर हुई एक दर्जन


डायरिया फैलने के बाद पहुंचा स्वास्थ्य एवं निगम अमला, खानापूर्ति के लिए लिया गया पानी का सैंपल, प्रभावितों की संख्या बढ़कर हुई एक दर्जन

भिलाई नगर 28 अगस्त । नगर पालिक निगम भिलाई कैंप क्षेत्र में डायरिया फैलने के बाद आज जिला स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीम पहुंची । टीम द्वारा एहतियातन के तौर पर पीड़ित एवं प्रभावित सहित 120 घरों में क्लोरीन टेबलेट वितरित की गई एवं पानी उबालकर पीने की सलाह दी थी। प्रभावित क्षेत्र के पानी का सैंपल भी जांच के लिए किया गया है। परंतु यही कार्य जिम्मेदार नगर निगम प्रशासन के द्वारा पूर्व में किया गया होता तो यह स्थिति नहीं बनती।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग डॉक्टर जेपी मिश्रा के निर्देश पर जिला स्तर से डॉ सी बी एस बंजारे, जिला मलेरिया अधिकारी एवं नोडल अधिकारी IDSP, तुषार कुमार वर्मा, CPM भिलाई, सतविंदर, सुपरवाइजर व स्वास्थ्य विभाग की ए.एन.एम. विनीता निर्मलकर, अमन वर्मा व मानसिंह, आरएचओ एवं मितानीन उर्वशी देवांगन, तिमेश्वती साहू, संतोषी पारा मिलन चौंक वार्ड 34 बैकुण्ठधाम में द्वारा संबंधित क्षेत्र में सर्वे किया गया। रैपिड रेस्पोंस दल द्वारा निर्देशानुसार संक्रमित क्षेत्र में पार्षद वार्ड 34 नगर निगम से के के सिंह एवं सुदामा परगनिहा, जोन 3 स्वस्थ्य अधिकारी के द्वारा सभी पेय जल स्त्रोत, नालियों की सफाई कर स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश आम जनमानस को दिया गया ।

पर्यवेक्षक सतविंदर सिंह, ए.एन.एम. विनीता निर्मलकर, एवं मितानीन उर्वशी देवांगन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर 120 घरों का सघन सर्वेक्षण किया गया। आसपास के क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा दी गई एवं क्षेत्र वासियों को उबालकर पानी पीने की एवं साफ-सफाई रखने की समझाईश दी गई। क्लोरिन गोली नगर निगम भिलाई के द्वारा बांटा गया। नगर निगम भिलाई के द्वारा आज पानी जाँच के लिए सेंपल लिया गया है। कल के कुल 12 मरीजो की स्थिति में सुधार हो रहा है एवं इलाज निजी अलग अलग अस्पतालों में जारी है। आज एक नए मरीज मोनू, पिता शंकर कौशल उम्र 17 वर्ष को शंकरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है । वर्तमान में स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है ।