दशहरा मैदान में चाकू लहरा लोगों को कर रहा था भयभीत आ धमकी पुलिस, भेजा जेल

दशहरा मैदान में चाकू लहरा लोगों को कर रहा था भयभीत आ धमकी पुलिस, भेजा जेल


भिलाई नगर 31 अगस्त। धारदार चाकू दिखाकर आमजन को डराने धमकाने के आरोपी को नेवई पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। धारदार हथियार जप्त किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तवर ने बताया कि नेवई दशहरा मैदान के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में एक लोहे का धारदार हथियार लेकर लहराते हुए आम लोगों को डरा धमका रहे हैं की सुचना पर आरापी को तुरन्त घेराबंदी कर धरदबोचा गया। आरोपी के कब्जे से एक धारदार लोहे का चाकु़ जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

अपराध क्रमांक 268/2025 धारा 25, 27, आर्म्स एक्ट,

नाम आरोपी:- देवेंद्र निर्मलकर पता शनि मंदिर के पास नेवई बस्ती।