दुर्ग 10 अगस्त । ट्रांसपोर्ट नगर देशी शराब भट्टी के पास दिनदहाड़े युवक चाकू दिखाकर दहशत फैला रहा था। सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस ने पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
मोहन नगर पुलिस ने बताया कि गंजमंडी धमधा नाका पर जरिये मुखबीर 9 अगस्त को सूचना मिली कि दोपहर डेढ़ बजे सूचना मिली कि ट्रासपोर्ट नगर देशी शराब भट्ठी वाले रास्ते पर चाकू लेकर आने जाने वाले व्यक्तियों को भयभीत कर रहां है। ट्रांसपोर्ट नगर देशी शराब भट्ठी के पास पहुचकर देखे कि एक व्यक्ति जो अपने में हाथ एक स्टील का धारदार बटन वाला चाकू को फहरा कर आने जाने वाले आम लोगो को डरा धमका रहा था जो पुलिस को देखकर चाकू को अपने कमर में खोच कर भागने का प्रयास किया जिसको घेराबंदी कर पकडे पुछताछ करने पर अपना नाम मिलिंद बोरकर पिता ललीत बोरकर उम्र 27 साल साकिन ग्रीन चौक बस्ती पेट्रोल पंप के पीछे दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग का रहने वाला बताया । जिसके पास से एक स्टील का धारदार बटन वाला चाकू को मौके पर बरामद किया गया । आरोपी मिलिंद बोरकर से चाकू बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफतार कर थाना लाया गया। गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया।