दोस्त पर हत्या की नीयत से चाकू से किया था हमला, घटना के 6 माह बाद दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दोस्त पर हत्या की नीयत से चाकू से किया था हमला, घटना के 6 माह बाद दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में आरोपी



दुर्ग 24 फरवरी । हत्या करने की नियत से चाकू से अपने ही दोस्त पर प्राण घातक हमला कर फरार आरोपी को घटना के 6 माह बाद दुर्ग कोतवाली पुलिस के द्वारा दबोचा गया। घटना में प्रयुक्त 01 लोहे का धारदार चाकू भी जप्त किया गया है।

दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रार्थीया श्रीमती सरस्वती गायधनी पति संतोष गायधनी उम्र 49 साल निवासी सिन्हा भवन के पास, शिव नगर राजीव नगर वार्ड नंबर 02 दुर्ग ने पुलिस को जानकारी दी थी कि 19 अगस्त 2024 को रात्रि करीबन 10.30 बजे अपने घर में खाना खाकर दरवाजा के पास बैठी थी। उसी समय प्रर्थीया का लडका राहूल गायधनी उम्र 29 साल अपने साथी सौरभ साहू ऊर्फ मंडल के साथ मोटर सायकल से आया और सौरभ मंडल से कहा कि मेरी पत्नी को लाने तुम्हारे कार में राजनांदगांव जाना है अपनी मोटर सायकल को तुम्हारे घर रखता हूं तुम अपनी कार को निकालों तब राहूल गायधनी अपने घर के कार को निकालकर राजनांदगांव जाने की बात बताकर सौरभ साहू ऊर्फ मंडल के साथ घर से चले गये । फिर रात्रि करीबन 01.30 बजे परिचय के राजीव नगर निवासी श्रीमति उषा पाल ने बताई कि राहूल गायधनी को सौरभ मंडल के द्वारा राजीव नगर गार्डन मोड के पास दुर्ग में रात्रि करीबन 01.00 बजे हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से गले में, गाल में, पीठ एवं छाती व अन्य जगहों में गंभीर चोट पहुंचाई है। श्रीमती सरस्वती गायधनी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 425/2024 धारा 109 बीएनएस 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी विजय कुमार यादव के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर आरोपी पतासाजी हेतु रवाना किया गया। पतासाजी दौरान आरोपी सौरभ साहू उर्फ मंडल पिता लोकनाथ साहू उम्र 32 साल निवासी सिन्हा डेयरी के पास राजीव नगर दुर्ग थाना नागपुर महाराष्ट्र फरार हो गया था। जो वापस अपने घर राजीव नगर दुर्ग आने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सौरभ साहू उर्फ मंडल को घेराबंदी कर पकडकर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म को स्वीकार किया । आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त 01 लोहे का धारदार चाकू को समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय दुर्ग न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि पूरनदास, प्र.आर. योगेश चन्द्राकर की सराहनीय योगदान रहा।