सीजी न्यूज ऑनलाइन 13 फरवरी । भाजपा महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी (एल. पद्मजा पटनायक) के जाति प्रमाण पत्र को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य शासन और चुनाव आयोग से जवाब तलब किया है। यह याचिका बसपा प्रत्याशी आकाश मौर्य ने दायर की है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ने जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया।
मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया। इससे पहले, दस तारीख को सुनवाई के बाद कोर्ट ने अगली तारीख निर्धारित की थी। 12 फरवरी को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने पुनः नोटिस जारी करते हुए शासन और चुनाव आयोग से जवाब मांगा है।
इससे पहले, याचिकाकर्ता ने शीघ्र सुनवाई की मांग की थी, जिस पर जस्टिस बीडी गुरु की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई। याचिका दायर करते समय हुई लिपिकीय त्रुटि के कारण याचिकाकर्ता को आवश्यक संशोधन के लिए याचिका वापस लेनी पड़ी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर अनुमति प्रदान की।
गुरुवार को एडवोकेट लवकुश साहू ने याचिका में संशोधन कर निर्वाचन अधिकारी को पक्षकार बनाते हुए पुनः प्रस्तुत किया।